दुनिया

जॉन केरी भारत, बांग्लादेश के दौरे पर जाएंगे

john kerry जॉन केरी भारत, बांग्लादेश के दौरे पर जाएंगे

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा के लिए भारत और बांग्लादेश का दौरा करेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी बयान के मुताबिक, केरी 29 अगस्त को ढाका जाएंगे और वहां अमेरिका, बांग्लादेश के चिरस्थाई संबंधों पर चर्चा करेंगे। बयान के मुताबिक, “विदेश मंत्री केरी सरकारी अधिकारियों से मिलकर वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।”

john kerry

उन्होंने कहा, “वह लोकतंत्र, विकास, सुरक्षा और मानवाधिकारों पर हमारे सशक्त द्विपक्षीय साझेदारी पर भी चर्चा करेंगे।”केरी 29 अगस्त से 31 अगस्त के दौरान भारत के दौरे पर होंगे जहां वह भारत के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करेंगे। अमेरिका के वाणिज्य मंत्री पेनी प्रिट्जकर 30 अगस्त को दूसरे अमेरिका, भारत रणनीतिक एवं वाणिज्यिक वार्ता की सह अध्यक्षता करेंगे।

 

Related posts

पीएम नरेन्द्र मोदी ने की चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात, पीएम नवाज से भी जाना हालचाल

piyush shukla

डीएनए नमूने से किम जोंग नम की पहचान की हुई पुष्टि

Rahul srivastava

माल्या को विशेष अदालत ने घोषित किया वित्तीय अपराधी, जब्त होगी संपत्ति

mahesh yadav