खेल

कानपुर टेस्ट: तीसरे दिन के बाद भारत को 215 रनों की बढ़त

kanpur test कानपुर टेस्ट: तीसरे दिन के बाद भारत को 215 रनों की बढ़त

कानपुर । मुरली विजय (नाबाद 64) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 50) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में जारी तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक पुजारा और विजय मैदान में डटे हुए हैं। इसी के साथ मेजबानों ने कीवी टीम पर 215 की बढ़त भी ले ली है। लोकेश राहुल (38) भारत की तरफ से आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।

india-vs-nw

राहुल को इश सोढ़ी ने 52 के कुल स्कोर पर आउट किया। विजय ने अपनी पारी में 152 गेंदें खेलते हुए सात चौके एवं एक छक्का लगाया। वहीं पुजारा ने 80 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया और आठ चौके लगाए। भारत ने अपनी पहली पारी में 318 रन बनाए थे और शानदार गेंदबाजी की बदौलत कीवी टीम को उसकी पहली पारी में 262 रनों पर ही ढेर कर 56 रनों की बढ़त ले ली थी। भारत की तरफ से रविन्द्र जडेजा ने पांच और रविचन्द्रन अश्विन ने चार विकेट लिए थे। उमेश यादव को एक सफलता हाथ लगी थी।

Related posts

कबड्डीः भारत ने पाकिस्तान को कड़ी शिकस्त देकर सेमी फाइनल में जगह पक्की की

mahesh yadav

कोहली के नाम दर्ज हुआ एक और विराट रिकॉर्ड, फोर्ब्स में बनाई जगह

Aditya Mishra

करियर के सर्वश्रेष्ठ मुकाम पर कोहली, शतक के करीब जयंत

Anuradha Singh