देश

मृत्युदंड को बैन किए जाने के प्रस्ताव का भारत ने किया विरोध

Mayank joshi मृत्युदंड को बैन किए जाने के प्रस्ताव का भारत ने किया विरोध

नई दिल्ली। भारत ने संयुक्त राष्ट्र के उस प्रस्ताव का विरोध किया है जिसमें मौत की सजा पर रोक लगाने संबंधी प्रस्ताव की बात की गई है। भारत ने कहा है कि हर राष्ट्र को अपने नियम और कानून बनाने के अधिकार हैं, यूएन द्वारा मौत की सजा पर रोक लगाना किसी भी देश की संप्रभुता का उल्लंघन करने जैसा है। इस बावत भारत के प्रतिनिधि मयंक जोशी ने कहा है कि वैसे  किसी को भी मौत की सजा तब दी जाती है जब उसका अपराध दुलर्भ से ही बड़ा हो, इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि भारत ने घरेलू कानून प्रणाली विकसित करने के अधिकार पर संशोधन के बिल को समर्थन दिया है।

mayank-joshi

आपको बता दें कि मौत की सजा के इस प्रस्ताव को लेकर हुई वोटिंग में 115 मत इसके सहमति में पड़े जबकि 38 वोटरों ने इसका विरोध किया है। इस प्रस्ताव को लेकर भारत के संयुक्त राष्ट्रपति मिशन में काउंसलर ने कहा है कि मौत की सजा को लेकर यह नियम भारत के वैधानिक कानून के खिलाफ है इसलिए उन्होंने इसके समर्थन में वोट नहीं डाले हैं।

मौत की सजा के इस संशोधन के पक्ष मे 76 और विरोध में कुल 72 देशों ने अपने मतदान किए। यहां पर ज्ञात हो कि देश में इससे पहले भी सजा-ए मौत को लेकर चर्चाएं होती रही है, जिसमें कुछ लोगों ने इस बात पर अपनी सहमति बनाई थी कि देश से फांसी जैसी सजाओं को पूर्णरुप से समाप्त कर देना चाहिए। गौरतलब हो कि यह मामला आतंकी याकूब मेमन को दी गई मौत की सजा के बाद से ज्यादा गहरा गया था, जिसमें कि फांसी की सजा के विरोध में कई लोग खड़े हुए थे।

Related posts

जगन्नाथ यात्रा को इन शर्तों के साथ मिली सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी, इन नियमों का होगा पालन

Rani Naqvi

मोदी सरकार की दमनात्मक कार्रवाई और गिरफ्तारी से कांग्रेस नहीं डरेगी: मनीष तिवारी

Trinath Mishra

केंद्र सरकार मोबाइल वैन से सस्ती दरों पर बेचेगी दालें

bharatkhabar