देश

जानिए कुलभूषण जाधव मामले में भारत के सामने कौन से है विकल्प?

kulbhushan जानिए कुलभूषण जाधव मामले में भारत के सामने कौन से है विकल्प?

सजा के खिलाफ 60 दिन में अपील कर सकता है जाधव : ख्वाजा आसिफ

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में भारतीय नागरिक को फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद भारत में सड़क से संसद तक संग्राम जारी है। जहां एक केंद्र सरकार और विपक्ष दोनों ही जाधव को छुड़वाने को लेकर एक साथ दिखाई दे रहे है तो वहीं जाधव का परिवार भी उनका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इन्हीं सबसे बीच पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि कुलभूषण के पास अपील करने के लिए 60 दिन का समय है। इस केस में सभी तरह की न्यायिक प्रक्रिया का पालन किया गया।

Pakistani Defence Minister Asif said India planned firing 1 जानिए कुलभूषण जाधव मामले में भारत के सामने कौन से है विकल्प?

आसिफ ने कहा कि कानूनी कार्यवाही में कुछ भी ऐसा नहीं है जो कानून के खिलाफ हो। ये पूर्वनियोजित हत्या नहीं हैं बल्कि जो इस समय कश्मीर में हो रहा है वो पूर्वनियोजित हत्या है। जाधव के खिलाफ सुनवाई कई महीनों तक चली। जो पाक की सुरक्षा के खिलाफ काम करते है उनके साथ कड़ाई से ही पेश आया जाएगा। दुश्मन चाहे सीमा पार का हो या फिर भीतर का उसे सजा मिलेगी।

Related posts

जातिगत बंधन को तोड़कर भाजपा को मतदान करें : सुनील भराला

Rani Naqvi

यूपी में 26 सितंबर को होगा मंत्रिमंडल विस्तार, गायत्री प्रजापति लेंगे शपथ

shipra saxena

पीएम मोदी ने की जमीयत उलेमा ए हिन्द की तारीफ, 22 मंदिरों कि की थी सफाई

Rani Naqvi