देश

भारत, कनाडा के बीच व्यापार, निवेश संभावनाओं पर चर्चा

Arun Jetily 1 भारत, कनाडा के बीच व्यापार, निवेश संभावनाओं पर चर्चा

टोरोंटो| कनाडा की आधिकारिक यात्रा पर गए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने व्यापार और निवेश की द्विपक्षीय संभावनाओं पर चर्चा की। जेटली ने अपने कनाडाई समकक्ष बिल मॉरन्यू और कनाडाई अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड से सोमवार को मुलाकात की और निवेश संभावनाओं पर चर्चा की। फ्रीलैंड ने कहा, “कनाडाइयों के लिए प्रगतिशील व्यापार और अवसर पैदा करने को लेकर चर्चा के लिए भारत के मंत्री अरुण जेटली का स्वागत करती हूं।

Arun Jetily

कनाडाई वित्तमंत्री बिल मॉरन्यू ने कहा, “हमारे देशों के संबंध को मजबूत करने के लिए साथ काम करने का उत्सुक हैं। जेटली ने कनाडाई पेंशन फंड बोर्ड के सदस्यों और टोरंटो के अन्य पूंजी प्रबंधकों के साथ भी एक बैठक की। जेटली अमेरिका की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में 7-9 अक्टूबर के बीच अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएफएफ) की वार्षिक बैठकों में भी हिस्सा लेंगे। जेटली कनाडा और अमेरिका की सात दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। वह 10 अक्टूबर को स्वदेश लौटेंगे।

Related posts

निर्भया के मिले फंड से लगेंगे दिल्ली की बसों में कैमरे

Rani Naqvi

कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी गिरफ्तार, केसीआर पर लगाए गंभीर आरोप

mahesh yadav

जानिए: क्यों खींची दलाई लामा ने बाबा रामदेव की दाढ़ी

Rani Naqvi