Breaking News featured खेल देश

पांड्या और धोनी बल्लेबाजी और भारतीय गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को मिली मात

21697870 1703357386341574 824296387 n पांड्या और धोनी बल्लेबाजी और भारतीय गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को मिली मात

नई दिल्ली। आखिरकार हार्दिक पांड्य और महेन्द्र सिंह धोनी की शानदार पारी और युजवेंद्र चहल कुलदीप और हार्दिक की धारदार गेंदबाजी के चलते भारतीय टीम ने कंगारूओं को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मात दे डाली। हांलाकि भारतीय पारी कुछ खास अच्छी नहीं रही थी।पहले टॉस जीत कर मैदान में बेटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहतर नहीं रही 11 रन के स्कोर पर धड़ाधड़ उसके 3 विकेट गिर गए। हांलाकि हार्दिक पांड्या ने 83 और महेन्द्र सिंह धोनी ने 79 रनों के शानदार पारी खेलते हुए भारतीय टीम को 281 रनों के लक्ष्य तक पहुंचा कर विरोधी ठीम को 282 का लक्ष्य दे दिया है। 50 ओवरों के मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 281 रन बनाए हैं।

21697870 1703357386341574 824296387 n पांड्या और धोनी बल्लेबाजी और भारतीय गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को मिली मात

लेकिन जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया को पहले बारिश ने ही उसका खेल बिगाड़ दिया। जिसके बाद उसे 37 ओवरों में 238 रनों का लक्ष्य मिला । इसके बाद दुबारा पिच पर उतरी ऑस्ट्रेलिया को फिर बारिश का सामना करना पड़ा जिसके बाद उसे दुबारा 21 ओवरों में 164 रनों का लक्ष्य दिया गया। लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया महज 137 रनों पर सिमट गई। उसने 9 विकेट खोकर 137 रन ही बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए जहां बारिश काल बनी वहीं भारतीय गेंदबाजों ने भी जमकर अपना कहर ढाया।

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका कार्टराइट के तौर पर लगा उन्हे बुमराह ने क्लीन बोल्ड कर पवैलियन चलता किया। इसके बाद कप्तान स्चीव को पांड्या ने अपना शिकार बनाने हुए बुमराह के हाथों कैच करा चलता किया। पांड्या की रफ्तार कम ना हुई फिर अगला शिकार बने ट्रेविस जिनको विकेट के पीछे धोनी ने लपकते हुए चलता किया। फिर तो कुलदीप ने भी अपने हाथों का कमाल दिखाते हुए वार्नर को 25 रनों के स्कोर पर पवैलिन भेज दिया। मैक्सवेल को 39 रनों पर यजुवेंद्र ने मनीष पांडे के हाथों कैच कर चलता किया। स्टोइनिस को 3 रनों के स्कोर पर कुलदीप ने कैच आउट करा चलता किया। इसके बाद मैथ्यू को क्लीन वोल्ड कर यजुवेंद्र ने अपना शिकार बनाया। पैट कमिस को भी यजुवेंद्र ने अपना शिकार बनाते हुए बुमराह के हाथों कैच करा पवैलिन की राह दिखा दी। कूल्टर को भुवनेश्वर ने 2 रनों पर कैच आउट करा पवैलियन की राह दिखाई। मैच में जेम्स फॉकनर 32रनों पर और एडम 5 रनों पर नाबाद रहे।

Related posts

EIS प्रोग्राम को लेकर केंद्र और यूपी में रार, आखिरकार क्यों नहीं भेजे जा रहे डॉक्टर ?

Nitin Gupta

सपना चौधरी का बॉलीवुड स्टाइल,स्टेज परफॉर्मेंस से लगाई आग

mohini kushwaha

खत्म हो जाएगा इन शहरों का जल संकट, मानक के अनुरूप मिलेगा पानी

Aditya Mishra