Breaking News खेल

टी-20 मैच में भारत ने दी ऑस्ट्रेलिया को पटखनी, 9 विकेट से दर्ज की जीत

ravindra jadeja shane watson टी-20 मैच में भारत ने दी ऑस्ट्रेलिया को पटखनी, 9 विकेट से दर्ज की जीत

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने जीत की लय बरकरार रखते हुए टीं-20 मैच में ऑस्ट्रलियो को पटखनी देते हुए सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली। टीम इंडिया ने विराट कोहली और शिखर धवन की शानदार पारी से इस मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज की। बारिश बाधित इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए विराट कोहली ने 22 और शिखर धवन ने 15 रन बनाए इसके अलावा रोहित शर्मा 11 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 18.4 ओवर में आठ विकट खोकर 118 रन बनाए थे, लेकिन बारिश ने ऑस्ट्रेलिया की जीत को धो दिया। बारिश के कारण भारत को 6 ओवर में 48 रन बनाने का लक्ष्य मिला,जिसे भारत ने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को बड़े शॉट खेलने का ज्यादा मौका दिया, जिसके कारण भारत को इस मैच में आसानी से जीत मिल गई।

ravindra jadeja shane watson टी-20 मैच में भारत ने दी ऑस्ट्रेलिया को पटखनी, 9 विकेट से दर्ज की जीत

कुलदीप को मिला  मैन ऑफ द मैच का खिताब

भारत को जीत दिलाने के लिए इस मैच में जहां विराट कोहली ने बेहतरिन बल्लेबाजी की तो वहीं ऑस्ट्रेलियों के विकेट लेकर कुलदीप ने इस मैच की जीत को अपने नाम कर लिया। कुलदीप ने 4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट झटक लिए। भारत ने इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया को लगातार सात बार हराने का रिकोर्ड कायम किया। आपको बता दें कि भारत की सरजर्मी पर ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 मैच में आज तक जीत हासिल नहीं की है, ये चौथा मौका है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को भारतीय सरजर्मी पर टी-20 मैच में हराया है।

गौरतलब है कि सीरीज शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका उस समय लगा, जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को कंधे में चोट के कारण स्वदेश लौटना पड़ा।  स्मिथ की जगह डेविड वॉर्नर ने कप्तानी का जिम्मा संभाला, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की किस्मत वॉर्नर भी नहीं बदल पाए, ऑस्ट्रेलिया को भारत के दौरे पर लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है।

बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 14 टी-20 मैच हुए हैं, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 10 बार पटखनी दी है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को सिर्फ चार बार ही हराया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पिछली बार साल 2012 के टी-20 विश्वकप में मात दी थी, तब से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों मुंह की खानी पड़ी है। यहीं नहीं इसके अलावा भारत ने इस मैच के साथ रांची में अपना 84वां टी-20 मैच खेलने का भी रिकोर्ड बना दिया है।

Related posts

टीचर्स डे पर अजय देवगन ने ‘कैमरे’ को किया सलाम, तस्वीर की शेयर

Samar Khan

बिहार की राजनीति गरमाई, ट्विटर पर जारी शीत युद्ध, तेजस्वी भी मैदान में उतरे

Breaking News

कुदरत का कहर लोगों की जान लेने पर आतुर, बाढ़ से सैकड़ों की मौत

bharatkhabar