Breaking News featured खेल

Ind vs Sri: भारत ने लगातार जीती 9वीं सीरीज, श्रीलंका को 1-0 से चटाई धूल

bharat 1 Ind vs Sri: भारत ने लगातार जीती 9वीं सीरीज, श्रीलंका को 1-0 से चटाई धूल

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। इस मैच के ड्रॉ होने के साथ ही भारत ने इस सीरीज को 1-0 से जीत लिया है। श्रीलंका के धनंजय डीसिल्वा की 119 रिटायर्ड हर्ड के चलते ये मैच ड्रॉ हो गया,वहीं भारत ने लगातार 9वीं टेस्ट सीरीज जीतकर विश्व रिकोर्ड की बराबरी कर ली है। श्रीलंका के धनंजय ने रिटायर्ड हर्ड होने तक 215 गेंदों में 15 चौके और एक छक्के की मदद से इस मैच को ड्रॉ करवाने में कामियाबी हासिल कि,वहीं श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल ने 5 विकेट के लिए 115 रन जोड़े। bharat 1 Ind vs Sri: भारत ने लगातार जीती 9वीं सीरीज, श्रीलंका को 1-0 से चटाई धूल

इसी के साथ चाय के समय तक रोशन सिल्वा ने नाबाद 38 और निरोशन डिकवेला ने नाबाद 11 रन बनाए। वहीं भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 59 रन देकर तीन विकेट झटके। श्रीलंका ने दूसरे सत्र में बेहतर बल्लेबाजी करते हुए 34 ओवर में 107 रन जोड़कर एक विकेट गवांया। श्रीलंका को जीत के लिए 184 जबकि भारत को पांच विकेट की दरकार है श्रीलंका ने सुबह के सत्र में 31 ओवर में 88 रन जोड़कर एकमात्र विकेट एंजेलो मैथ्यूज (01) का गंवाया। मैथ्यूज हालांकि दुर्भाग्यशाली रहे क्योंकि जडेजा की जिस गेंद पर पवेलियन लौटे वह नोबाल थी।

श्रीलंका ने दिन की शुरूआत तीन विकेट पर 31 रन से की और जल्द ही कल के नाबाद बल्लेबाज और पहली पारी के शतकवीर मैथ्यूज का विकेट गंवा दिया। दिन के छठे ओवर में गेंदबाजों के पैरों के निशान पर गिरने के बाद जडेजा की गेंद ने तेजी से स्पिन और उछाल के साथ मैथ्यूज के बल्ले का किनारा लिया और पहली स्लिप में अजिंक्य रहाणे ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की।  बाद में हालांकि टीवी रीप्ले में दिखा कि जडेजा का पैर क्रीज से बाहर था और यह नोबाल थी लेकिन मैदानी अंपायर जोएल विल्सन इसे देख नहीं पाए।

Related posts

सोमवार को दिल्ली मेट्रो हो सकती है ठप, कर्मचारी करेंगे हड़ताल

Pradeep sharma

Almora: उत्तराखंड प्रशासन अकादमी ने बाल अधिकारों पर किया प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

Rahul

आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट पेश होने से पहले बोले मोदी, फलदायी होगा बजट

kumari ashu