featured Breaking News देश मध्यप्रदेश मनोरंजन राजस्थान

पद्मावत पर बढ़ता विरोध, सुप्रीम कोर्ट पहुंचे राजस्थान और एमपी सरकार

film 1 पद्मावत पर बढ़ता विरोध, सुप्रीम कोर्ट पहुंचे राजस्थान और एमपी सरकार

नई दिल्ली। पद्मावत रिलीज को लेकर पूरी तरह संशय बना हुआ है।एक तरफ सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म का रास्ता साफ कर दिया। वहीं विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा।फिल्म चार राज्यों में पहले बैन थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बैन हच गया।अब फिर से सध्य पदेश सरकार और राजस्थान सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहें हैं।

 

film 1 पद्मावत पर बढ़ता विरोध, सुप्रीम कोर्ट पहुंचे राजस्थान और एमपी सरकार

बता दें कि दोनों राज्यों ने कानून व्यव्सथा का हवाला देते हुए कोर्ट से पुनर्विचार का अनुरोध कर रहें हैं।सुप्रीम कोर्ट ने पहले इस पर दोबोरा सुनवाई से इनकार कर दिया था। वहीं विवाद बढ़ता देख फिर से याचिका स्वीकार कर ली गई है।मंगलवार को इस मुद्दे पर फिर सुनवाई होगी जिसके बाद ये फैसला किया जाएगा कि फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी या नहीं।

बता दें कि न्यायधीशों की पीठ ने कहा था कि हम ेक संवैधानिक न्यायालय के रुप में कार्य कर रहें हैं और अंतरिम आदेश में कहा जा चुका है कि राज्य किसी फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं रोक सकता। कोर्ट ने कहा कि सुरक्षा देने की जिम्मेदारी राज्य की है, हमारी नहीं।

Related posts

8वीं तक बच्चों को फेल न करने की व्यवस्था होगी खत्म- जावड़ेकर

Srishti vishwakarma

14 साल बाद बढ़ेंगे माचिस की डिब्बी के दाम, जानें नई कीमत

Nitin Gupta

CM Bal Seva Yojna: 4000 से अधिक अनाथ बच्चों की जिंदगी संवारेगी योगी सरकार, आज मिलेगा लाभ

Aditya Mishra