बिज़नेस

आयकर ट्रिब्यूनल का फैसला, पीएफ के ब्याज पर देना होगा ब्याज

income tax tribunal

नई दिल्ली। बेंग्लुरु की आयकर अपीलेट ट्रिब्यूनल (आईटीएटी) ने एक मामले में अपना फैसला सुनाते हुए भविष्यनिधि (पीएफ) पर मिलने वाले ब्याज को आयकर के दायरे में लाने को कहा है। ये फैसला ऐसे भविष्यनिधि खातों पर लागू होगा, जिनमें नौकरीदाता की ओर से पैसा डालना बंद किया जा चुका हो। यानि भविष्यनिधि खाताधारक या तो नौकरी छोड़ चुका हो या वो सेवानिवृत्त हो गया हो।

income tax tribunal
income tax tribunal

बता दें कि बेंगलुरु आईटी अपीलेट ट्रिब्यूनल का फैसला एक निजी आईटी कंपनी के सेवानिवृत्त अधिकारी के मामले में आया। वो पीएफ खाताधारक अप्रैल, 2002 में सेवानिवृत्त हुआ था। सेवानिवृत्त होने के बाद भी उसने अपने भविष्यनिधि खाते में मौजूद 37.39 लाख रूपये नहीं निकाले। 9 साल बाद अप्रैल, 2011 में जब वो अपने भविष्यनिधि खाते से पैसा निकालने गया, तब उसके पीएफ एकाउंट में 82 लाख रुपये हो चुके थे। इस पर आयकर विभाग ने उसे नोटिस देते हुए पीएफ पर मिले 44.61 लाख रूपये ब्याज पर टैक्स देने को कहा। जिसके बाद ये मामला आयकर अपीलेट ट्रिब्यूनल में पहुंचा था।

Related posts

रक्षा मंत्रालय की ओर से रक्षा उद्योग में नवाचार और बौद्धिक संपदा अधिकारों की संस्कृति को बढ़ावा

bharatkhabar

अक्टूबर में ह्यूंडई की बिक्री बढ़ी

bharatkhabar

दिवाली का लुत्फ उठाने के लिए WhataApp ने यूजर्स के लिए जारी किया शॉपिंग बटन, जानें कैसे करता है काम

Trinath Mishra