राजस्थान

कांग्रेस नेता आंजना के कई ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे

Income Tax raid on Congress Aanjana several places कांग्रेस नेता आंजना के कई ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे

जयपुर। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष उदयलाल आंजना और उनके सहयोगियों के 18 से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। छापे का मुख्य केंद्र चित्तौड़, उदयपुर, निंबाहेड़ा, छोटी सादड़ी, प्रतापदढ़ सहित मेवाड़ है। बता दें कि आंजना के वित्तीय लेनदेन से जुड़े संपर्को की जांच चल रही है। इस छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को करोड़ो रुपए के कई अहम दस्तावेज मिले हैं जिनमें स्टॉक लेखा, पुस्तकों में फर्क, पर्चियों में अघोषित तरीके से लेनदेन शामिल है जिनकी फिलहाल जांच की जा रही है।

income-tax-raid-on-congress-aanjana-several-places

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की जांच का मुख्य बिंदु आंजना के सीमेंट बिजनेस की संपत्ति के लेनदेन से जुड़ा है। इसके साथ ही वित्तीय सहयोगिओं से पूछताछ भी की जा रही हैं। छापेमारी में कंपनी चेयरमैन और आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन जीएस टांक के उदयपुर शास्त्री सर्किल के पास महावीर स्थित घर और ऑफिस, आयड़ गोकुलपुरा स्थित सेक्टर 11 के ऑफिस , आनंद प्लाजा स्थित ठिकानों पर भी छापे मारी की गई है।

Related posts

आनंदपाल एनकाउंटर- घायल पुलिसकर्मियों को मिलेगा गलेंट्री अवॉर्ड और डिपार्टमेंडल प्रमोशन

Pradeep sharma

अजब शादी: पहले फेरे के बाद दहेज में मांगा स्कॉर्पियो, नहीं दिया तो भग खड़ा हुआ दूल्हा

bharatkhabar

उदयपुर में भीषण बस हादसा, पीएम ने जताया शोक

Pradeep sharma