यूपी

सर्राफा व्यापारी के घर पड़ा आयकर विभाग का छापा

unaao सर्राफा व्यापारी के घर पड़ा आयकर विभाग का छापा

उन्नाव। जहाँ पर देश में नोट बंदी के 58 दिन बीत गए । वही आज उन्नाव में देर रात आयकर विभाग ने सर्राफा व्यवसायियों के यहाँ छापा मारी की। जिले के अचलगंज थाना इलाके में आज देर रात लखनऊ से आये आयकर विभाग के अधिकारियो ने छापेमारी की। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। अधिकारी पूरे सर्च वारेंट के साथ सर्राफा कारोबारियों के यहाँ पहुंचे ।

unaao सर्राफा व्यापारी के घर पड़ा आयकर विभाग का छापा

उनके घर में और दुकान में तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान उन्होंने उनके दस्तावेजों को भी चेक किया । सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि इनकम टैक्स के लोग आये थे चार पांच लोग और घर में सर्च किया | उसके सब नार्मल निकला। सामानों का कागज सौपने के बाद उन्होंने सामान छोड़ दिया। | अब हो सकता है शिकायत के आधार पर वो लोग आये हो | एक महिला तीन अधिकारी थे, कुल मिला के चार पांच लोग थे। हमसे ये बताया हम आईटी विभाग से आये है। सर्च वारंट दिखाया और सर घर में सर्च किया |

नोटबंदी के बाद से लगातार आयकर विभाग छापेमारी कर रहा है। प्रशासन लगातार कालेधन और कालेधन को सोने के तौर पर बदलने की बात को लेकर सर्राफा व्यापारियों पर खासा नजर रखे हुए है।

अनूप कुमार वर्मा, संवाददाता

Related posts

यूपी में एनकाउंटर के खौफ से हत्या का आरोपी गिरफ्तारी के लिए पहुंचा थाने

Rani Naqvi

यूपी: चुनाव प्रचार में कोरोना का खलल, आम आदमी पार्टी की रैलियां और सभाएं स्थगित

Saurabh

फतेहपुर: ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना स्थिति का मंथन कर रहीं नोडल अधिकारी

Shailendra Singh