बिज़नेस

आयकर विभाग भेजेगा खाते में 25 लाख से ज्यादा केश जमा कराने वालों के

Income Tax Department

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद अपने खातों में 25 लाख से ज्यादा नकदी जमा कराने और रिटर्न नहीं भरने वाले 1.16 लाख लोगों व फर्मो को आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने यह जानकारी दी। चंद्रा ने कहा कि जिन्होंने अपना आयकर रिटर्न दाखिल कर दिया है, लेकिन बैंक खातों में बड़ी रकम जमा कराई है, उनकी भी जांच चल रही है।

Income Tax Department
Income Tax Department

बता दें कि आयकर विभाग ने बीते साल आठ नवंबर के बाद 500 और 1000 रुपये के बंद किए गए 2.50 लाख रुपये से अधिक के नोट जमा कराने वाले लोगों की छानबीन की है। इनमें से ऐसे लोगों और फर्मो को अलग-अलग किया गया है, जिन्होंने अभी तक अपना आयकर रिटर्न नहीं जमा किया है। इन्हें 25 लाख रुपये से ज्यादा और 10 से 25 लाख रुपये तक जमा कराने वालों की दो श्रेणियों में बांटा गया है।

वहीं सीबीडीटी प्रमुख ने कहा कि नोटबंदी के बाद बंद नोटों में 25 लाख और इससे अधिक जमा कराने वाले लोगों की संख्या 1.16 लाख है। इन लोगों ने अभी तक अपना रिटर्न जमा नहीं कराया है। ऐसे लोगों और फर्मो को कहा गया है कि वे 30 दिनों के भीतर अपना रिटर्न दाखिल करा दें। देश में 2.4 लाख लोग ऐसे हैं जिन्होंने बैंक खातों में 10 से 25 लाख जमा कराए हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक रिटर्न दाखिल नहीं किया है। इन लोगों को दूसरे चरण में आयकर कानून का नोटिस भेजा जाएगा।

चंद्रा ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से सितंबर के बीच आयकर कानून का उल्लंघन करने वाले 609 लोगों के खिलाफ मुकदमा किया गया है। यह आंकड़ा पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले दोगुने से ज्यादा है। इस साल कुल 1,046 शिकायतें दाखिल की गईं हैं। जबकि बीते साल की समान अवधि में इनकी संख्या 652 थी।

Related posts

टेलीकॉम कंपनियां भी केरल में फंसे लोगों की मदद के लिए आगे आई

Rani Naqvi

जीईएम-सिडबी ने एमएसएमई, स्टार्ट-अप और महिला उद्यमियों की उन्नति के लिए बनाया मसौदा

Trinath Mishra

मारुति सुजुकी 2019-20 तक खोलेगी 300 नेक्सा सर्विस आउटलेट

Srishti vishwakarma