featured बिहार

मीसा-शैलेश के खिलाफ जल्द जारी होगा नया समन

lalu मीसा-शैलेश के खिलाफ जल्द जारी होगा नया समन

बिहार। बेनामी संपत्ति मामले में लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन बेनामी संपत्ति मामले में कोई ना कोई नया मामला सामने आ रहा है। इसी कड़ी में अब आयकर विभाग बेनामी संपत्ति मामले में कोर्ट ने आपराधिक पत्र दाखिल करने वाला है। आयकर विभाग आपराधिक पत्र लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव, बेटी मीसा भारती, दामाद शैलेष कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के खिलाफ दायर करने वाला है।

lalu मीसा-शैलेश के खिलाफ जल्द जारी होगा नया समन
new notice of meesa bharti

आरोप पत्र में बताया जाएगा कि लालू यादव के पास जो संपत्ति है वह किस तरह बेनामी संपत्ति है तथा किस तरह से वह संपत्ति उनके पास आई है। साथ ही आरोप पत्र में यह भी बताया जाएगा कि किस तरह से मीसा भारती के फार्महाउस खरीदा गया है। इस सब का ब्यौरा कोर्ट में जमा कराया जाएगा। वही एक बार फिर से आयकर विभाग ने मीसा भारती और उनके पति शैलेश यादव को पूछताछ के लिए तलब किया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि मीसा भारती और शैलेश यादव इस वक्त पटना में है। जिस कारण मीसा भारती चाहती हैं कि अगर उनसे पूछताछ करनी है तो पूछताछ पटना में ही हो।

जानकारी मिली है कि आयकर विभाग जल्द ही मीसा भारती और शैलेश कुमार पर क्रिमिनिल केस दर्ज कर सकता है। बेनामी संपत्ति मामले में लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। 11 जुलाई को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मीसा भारती और शैलेश कुमार को नोटिस जारी किया था। वही आयकर विभाग ने जब अपनी कार्रवाई शुरू की थी तब इसमें चार मुद्दे सामने निकल कर आए थे। यह मामले दो पटना में और दो दिल्ली के थे।

Related posts

शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स में 120 अंकों का उछाल, निफ्टी में भी वृद्धि

Rahul

संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने TMC सांसदों का प्रदर्शन

shipra saxena

हरक सिंह रावत के इस्तीफे से बीजेपी में घमासान, इस्तीफा देने के बाद से गायब हरक सिंह  

Saurabh