उत्तराखंड

रुद्रपुर और काशीपुर में एक साथ इनकम टैक्स ने की छापेमारी

income tax department रुद्रपुर और काशीपुर में एक साथ इनकम टैक्स ने की छापेमारी

रुद्रपुर। आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को पीसीएस अधिकारी डीपी सिंह सहित कई लोगो के घरों पर रुद्रपुर व काशीपुर में एक साथ छापेमारी की। आयकर विभाग के डीजी आशू जैन के निर्देश पर 22 टीमो का गठन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के अधिकारी शामिल किए गए हैं।

income tax department रुद्रपुर और काशीपुर में एक साथ इनकम टैक्स ने की छापेमारी

जिसमें उत्तराखण्ड के कुमाऊं में एडीआई के नेतृत्व में आज हल्द्वानी, लखनऊ एवं बरेली इनकम टैक्स विभाग का 20 सदस्यीय दल रुद्रपुर पहुंचा और अलग-अलग टोलियो में शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर अधिकारियों, उद्यमियों एवं व्यापारियों के मकान एवं कार्यालयों को खंगाला।

इस दौरान इनकम टेक्स के अधिकारियों ने पीसीएस अधिकारी डीपी सिंह के कार्यालय एवं मकान में छापा मारा, एलायंस कॉलोनी में सरेन्द्र चावला पुत्रा कुन्दन लाल के घर, एक पटवारी के यहां भी छापा मारा है। मेन बाजार स्थित चावला क्लथ हाउस, दानपुर फुलसुंगी में पंचवटी कार्यालय, एएनझा कॉलेज के सामने, हल्द्वानी में प्रिया शर्मा के मकान पर, देहरादून नेहरू कॉलोनी सहित 11 स्थानो पर छापेमार कार्रवाई की।

Related posts

Uttarakhand: रुद्रपुर में कबाड़ी की दुकान से जहरीली गैस का रिसाव, SDM समेत 35 लोग हुए बेहोश

Rahul

Russa Ukraine War: यूक्रेन से सुरक्षित लौटे उत्‍तराखंड के 7 छात्र

Rahul

उत्तराखंड में एक बार फिर प्रकृति ने दिखाया अपना विकराल रूप, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rani Naqvi