देश

आयकर विभाग ने नोटबंदी के दौरान कालेधन को सफेद करने की गतिविधि पर जताई चिंता

Income आयकर विभाग ने नोटबंदी के दौरान कालेधन को सफेद करने की गतिविधि पर जताई चिंता

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से लगातार काले धन को सफेद करने का क्रम जारी रहा, देश के कई सारे बैंको सहित सहकारी बैंको ने कालेधन को सफेद किया है। आयकर विभाग ने देशभर में सहकारी बैंकों के कामकाज के तरीके पर गंभीर चिंता जताई है। विभाग ने दावा किया कि सहकारी बैंकों ने नोटबंदी को कालेधन को सफेद करने के अवसर के रूप में इस्तेमाल किया।

Income आयकर विभाग ने नोटबंदी के दौरान कालेधन को सफेद करने की गतिविधि पर जताई चिंता

विभाग की एक विश्लेषण रिपोर्ट में कहा गया है कि कर अधिकारियों ने पाया कि 8 नवंबर के बाद ये बैंक कालेधन के सृजन और उसे ठिकाने लगाने में अभूतपूर्व स्तर पर लगे हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को ही 500 और 1, 000 का नोट बंद करने की घोषणा की थी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों में कई तरीकों से साठगांठ देखने को मिली। इन बैंकों ने बड़ी मात्रा में धनराशि को काले से सफेद करने के लिए चालाक तथा गैरकानूनी रास्ता अख्तियार किया।

आयकर जांच में पाया गया कि ऐसे एक मामले में एक छोटे से कस्बे राजस्थान के अलवर में बैंक के निदेशकों ने 90 संदिग्ध पहचान वाले 90 लोगों के नाम पर लोन हासिल कर 8 करोड़ रुपये का चूना लगाया। वहीं प्रबंधन ने दो करोड़ रुपये के व्यक्तिगत बेहिसाबी धन को सफेद करने के लिए इसका इस्तेमाल किया। जयपुर के एक सहकारी बैंक में डेढ़ करोड़ रुपये बैंक के क्लियरिंग हाउस कमरे की अलमारी में पाए गए।

Related posts

भाजपा सांसद का विवादित बयानः हर आतंकी मुस्लिम क्यों होता है?

Rahul srivastava

पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, जैश के कमांडर अदनान ढेर

Rani Naqvi

बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह का अजीबोगरीब बयान, लाएंगे गाय बनाने वाली तकनीक 

Rani Naqvi