खेल

विजय हजारे ट्रॉफीः नहीं चला युवराज का बल्ला

yuvraj singh विजय हजारे ट्रॉफीः नहीं चला युवराज का बल्ला

नई दिल्ली। भारत के बायें हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह का जादू रविवार को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर देखने को नहीं मिला। असम के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप-ए मुकाबले में अपनी घरेलू टीम पंजाब की ओर से खेल रहे युवराज सिंह इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सके। वह छह गेंद खेलेते हुए अरूप दास की गेंद बोल्ड हो गए।

yuvraj singh विजय हजारे ट्रॉफीः नहीं चला युवराज का बल्ला

युवी विदर्भ के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेले थे। विदर्भ के खिलाफ विजयी आगाज करने वाली पंजाब की मैच में शुरुआत खराब रही। पंजाब ने अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट केवल 19 रन के योग पर ही गंवा दिए। चौथे विकेट के लिए शुबमन गिल और गुरकीरत मान ने 141 रन की साझेदारी निभाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

गिल (121) के शतक और गुरकीरत (58) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत पंजाब ने पहले खेलते हुए 49.4 ओवर में 243 रन बनाए। गिल ने अपनी शतकीय पारी में 129 गेंदों का सामना किया। जिसमें उन्होंने 11 चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान हरभजन सिंह ने भी 20 रन का योगदान दिया।

Related posts

ओलंपिक में गोल्डन पंच मारेंगे सतीश कुमार, विशेष बातचीत में कही दिल छूने वाली बात

Aditya Mishra

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी के साथ कांस्टेबल को हथापाई करना पड़ा महंगा, गिरफ्तार

rituraj

आईएसएल में सम्मान की खातिर चेन्नई पर जीत चाहेगा गोवा

Anuradha Singh