यूपी

सपा-कांग्रेस और भाजपा-बीएस-4 के साथ लड़ेगी विधानसभा चुनाव!

bjp सपा-कांग्रेस और भाजपा-बीएस-4 के साथ लड़ेगी विधानसभा चुनाव!

नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर एक तरफ जहां सपा और कांग्रेस के विलय की खबरों से प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है तो दूसरी तरफ भाजपा को भी साथी मिल गया है। दरअसल भाजपा को बहुजन समाज स्वाभिमान संघर्ष समिति (बीएस-4) का भी साथ मिल गया है। भाजपा और बीएस-4 के बीच गठबंधन पर सहमति बन गई है। हालांकि अभी तक सीटों को लेकर समझौता नहीं हो पया है।

bjp 1 सपा-कांग्रेस और भाजपा-बीएस-4 के साथ लड़ेगी विधानसभा चुनाव!

दोनों पार्टियों के गठजोड़ के लिए गुरूवार को के संस्थापक व पूर्व मंत्री आरके चौधरी ने भाजपा के यूपी प्रभारी ओपी माथुर से राजधानी दिल्ली में मुलाकात की। पार्टी के नेताओं को फोन पर बताया कि माथुर व उनके बीच गठबंधन को लेकर बातचीत पूरी हो गई है। उन्होंने भाजपा के सामने 6 सीटों की मांग रखी है।

ये भी पढेंः सपा की सूची आने के बाद महागठबंधन की राहें हुई मुश्किल!

Related posts

सपा की सूची आने के बाद महागठबंधन की राहें हुई मुश्किल!

kumari ashu

पेट्रोल चोरी: भारत पेट्रोलियम ने 11 पंपों के लाइसेंस किए रद्द

Pradeep sharma

लखीमपुर कांड : SIT का बड़ा खुलासा,साजिश के तहत हुई किसानों की हत्या,बढ़ाई गई धाराएं

Rahul