हेल्थ

अमेरिका में ई-बुक्स से अधिक मुद्रित किताबें पढ़ते हैं लोग

books अमेरिका में ई-बुक्स से अधिक मुद्रित किताबें पढ़ते हैं लोग

वाशिंगटन। इंटरनेट के जमाने में एक क्लिक पर ही लोगों के सामने किताबों की दुनिया खुल जाती है। इसके बावजूद अमेरिका में लोग ई-बुक्स से ज्यादा मुद्रित किताबों में अधिक दिलचस्पी रखते हैं। अमेरिका के पियू रिसर्च सेंटर के अध्ययन से सामने आया है कि डिजिटल उपकरणों पर किताबों की सामग्री आसानी से उपलब्ध होने के बावजूद अधिकांश अमेरिकियों के बीच किताबों के डिजिटल रूप से ज्यादा मुद्रित पुस्तकें लोकप्रिय हैं।

books

इस माह की शुरुआत में जारी एक सर्वेक्षण से पता चला है कि पिछले 12 महीनों में 73 प्रतिशत अमेरिकियों ने किताबें पढ़ी हैं। पाठकों द्वारा डिजिटल बुक्स की बजाय मुद्रित किताबों को तरजीह देने की संभावना अधिक है। सर्वेक्षण के मुताबिक, पिछले वर्ष 65 प्रतिशत अमेरिकियों ने मुद्रित पुस्तक पढ़ी थी। यह संख्या ई-बुक पढ़ने वालों की संख्या से दोगुनी थी।

 

Related posts

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 46,963 नए केस आए सामने, 7 जुलाई के बाद एक दिन में मरने वालो की संख्या सबसे काम

Samar Khan

सर्दियों में त्वचा को खास बेहतर कैसे बनाएं

Trinath Mishra

ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2020ः पहले से स्थिति में हुआ सुधार, 107 देशों में 94वां पायदान किया हासिल

Trinath Mishra