दुनिया

OMG: ब्रिटेन में एक पिता ने दिया बच्ची को जन्म

gfhj OMG: ब्रिटेन में एक पिता ने दिया बच्ची को जन्म

लंदन। ब्रिटेन में पहली बार एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक गर्भवती पुरुष ने एक बच्ची को जन्म दिया है। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हेडन क्रॉस (21) नामक शख्स का नाम उस समय सुर्खियों में आया, जब उन्होंने अपने गर्भ धारण की घोषणा की थी। जानकारी मुताबिक, इस पुरुष ने बीती 16 जून को एक बच्ची को जन्म दिया था। इसका खुलासा उसके परिवार ने 6 जुलाई को किया। ब्रिटेन के ग्लूसेस्टशायर में रहने वाले हैडन क्रॉस ने अपनी बच्ची का नाम ट्रिनिटी लीफ रखा है।

gfhj OMG: ब्रिटेन में एक पिता ने दिया बच्ची को जन्म

बता दें कि हैडन का जन्म एक लड़की के रूप में हुआ था। वह सेक्स परिवर्तन के लिए हॉर्मोन थैरेपी ले रहा था। 21 साल का यह पुरुष वास्तव में महिला के रूप में जन्मा था और बाद में उसने अपना लिंग परिवर्तन करवाया था। लड़की के रूप में हैडन का नाम पैगे था । फिर 18 साल की होने के बाद उसने सेक्स चेंज करवाने के लिए हॉर्मोन थैरेपी लेना शुरू कर दिया। इस बीच पिछले साल सितंबर में उसने बच्चे को जन्म देने के लिए हॉर्मोन थैरेपी रोक दी। लेकिन तब तक उसे लीगल रूप से पुरुष का दर्जा और हैडन क्रॉस का नया नाम मिल चुका था।

वहीं बच्चा पैदा करने के लिए उसने फेसबुक की मदद से एक ‘स्पर्म डोनर’ की खोज की। उसे ब्रिटेन में कानूनी तौर पर पुरुष का दर्जा मिल चुका है। इस तरह वह बच्चे को जन्म देने वाला, ब्रिटेन का पहला पुरुष बना है। इस साल जनवरी में हैडन ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। इसके बाद से ब्रिटेन में बहस चल रही थी। बहुत सारे लोगों ने इसे प्रकृति की व्यवस्था से खिलवाड़ बताया।

हालांकि पैगे के हैडन में बदलने के निर्णय से उसके परिवार वाले खुश नहीं थे। उसके अंकल का कहना है कि वह हमेशा से अपनी आइडेंटिटी को लेकर परेशान रहती थी और अगर उसकी परवरिश सही ढंग से होती, तो यह नौबत नहीं आती। उसकी दादी कहती हैं कि वह उनके लिए हमेशा पैगे ही रहेगी। हैडन के पुरुष में बदलने में सारी प्रक्रियाएं पूरी नहीं हुई थीं। उसके शरीर से सर्जरी के जरिए ओवरी और गर्भाशय को नहीं हटाया गया था, इसलिए वह गर्भधारण कर सकता था। उसे सिर्फ पुरुष के स्पर्म की जरूरत थी। इसके लिए हैडन ने फेसबुक पर खोज की और आज वह एक बच्ची को जन्म देने वाला पहला पुरुष बन गया।

Related posts

कुछ महीनों में ही ध्वस्त हो जाएगा अफगानिस्तान का बैंकिंग सिस्टम, मुल्क में नकदी की भारी कमी

Rahul

कोरोना से तो बच गया ये देश लेकिन अफसोस सुनामी-भूकंप की तबाही से नहीं बच सकेगा..

Mamta Gautam

फीफा वर्ल्ड कपः 21वें संस्करण से पेरू और ऑस्ट्रेलिया का सफर हुआ समाप्त

mahesh yadav