September 8, 2024 6:15 am
Breaking News featured राज्य

गुजरात में फिर लहराया बीजेपी का परमच, 45 पर बीजेपी तो 14 पर कांग्रेस की जीत

vijay 00000 गुजरात में फिर लहराया बीजेपी का परमच, 45 पर बीजेपी तो 14 पर कांग्रेस की जीत

गांधीनगर। गुजरात की 74 नगरपालिकाओं के लिए शनिवार को हुए मतदान के नतीजे आ गए हैं। शुरू-शुरू में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर लग रही थी, लेकिन दोपहर तक बीजेपी ने कांग्रेस पर बढ़त बना ली और 74 में से 45 सीटों पर कब्जा कर लिया। वहीं कांग्रेस के खाते में 14 सीटे गई हैं। वहीं तीन नगरपालिकाओं में 5 निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना परचम लहराया है। वहीं सात सीटे ऐसी जहां पर बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों को बराबर वोट मिले, जिसके बाद उन सीटों पर चुनाव रद्द कर दिया गया है। इसी के साथ दो सीटों के नतीजे आने अभी बाकी हैं।  हालांकि कि बीजेपी ने इस चुनाव में जीत तो दर्ज कर ली हैं, लेकिन पिछली बार के मुकाबले इस बार बीजेपी को 15 सीटों का नुकसान हुआ है और कांग्रेस को 15 सीटों का फायदा।   vijay 00000 गुजरात में फिर लहराया बीजेपी का परमच, 45 पर बीजेपी तो 14 पर कांग्रेस की जीत

द्वारका नगरपालिका में बीजेपी का कब्जा, 15 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। साणंद में बीजेपी ने 16 सीटें जीती हैं। वलसाड़ में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिली है। यहां दोनों ही पार्टियों को 14-14 सीटें मिली हैं।  जूनागढ़ की 6 नगरपालिकाओं में से 6 में बीजेपी और 6 में कांग्रेस आगे है। तलाजा में रस्साकशी के बाद बीजेपी जीत गई है। बीजेपी को 16 और कांग्रेस को 12 सीटें मिली है। उपलेटा में 12 में से 10 बीजेपी के खाते में गई हैं जबकि यहां कांग्रेस के विधायक है। यहां कांग्रेस 12 और बीजेपी 11 सीटों पर आगे है। धंधुका में 28 सीटों में से बीजेपी और कांग्रेस को 8-8 सीटें मिली हैं।

मेहमदाबाद में 11 बीजेपी और कांग्रेस 9 सीटों पर आगे हैं। बता दें कि गुजरात की 75 नगरपालिका के लिए चुनाव होना था लेकिन एक नगरपालिका में निर्विरोध उम्मीदवार का चयन हो गया। अमरेली जिले की जाफराबाद सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बिना मतदान के विजय घोषित किए जा चुके हैं। उनके खिलाफ किसी उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल नहीं किया था।  निकाय चुनाव में बीजेपी की ओर से 1934, कांग्रेस की ओर से 1783 उमीदवार मैदान में थे। 1793 निर्दलीय उमीदवार भी चुनावी मैदान में थे।  बता दें कि साल 2016 में गुजरात की 123 नगरपालिकाओं में हुए चुनाव में बीजेपी ने 107 सीटों पर कब्जा किया था।

Related posts

कोरोनाकाल में व्यापारियों पर दर्ज सारे मुकदमे समाप्त करेगी सरकार

Shailendra Singh

तो इस डर की वजह से रोहिंग्या मुसलमानों को भारत में बसाना नहीं चाहती केंद्र सरकार

Rani Naqvi

धत् तेरे की, टीवी कलाकार Sanam Johar भी करतीं हैं ड्रग पेडलिंग!

Trinath Mishra