बिहार

शव घसीटे जाने के मामले में सहायक निरीक्षक निलंबित

bihar 1 शव घसीटे जाने के मामले में सहायक निरीक्षक निलंबित

हाजीपुर । बिहार में वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र में एक युवक के शव को रस्सी से बांधकर घसीटने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने एक सहायक निरीक्षक को निलंबित कर दिया, जबकि तीन चौकीदारों के खिलाफ कारवाई करने की अनुशंसा की गई है। वैशाली जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने यहां बताया कि देसरी थाना क्षेत्र के अम्बेडकर चौक के निकट गंगा नदी में मंगलवार को एक अज्ञात शव देखे जाने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी।

bihar

मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के सामने ही एक अन्य व्यक्ति के सहयोग से चौकीदारों ने शव को पहले रस्सी से बांधा और घसीटते हुए करीब 200 मीटर तक ले गए। मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी। कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच के बाद देसरी थाना के सहायक निरीक्षक तालेश्वर टुड्डू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा इस घटना में शामिल तीन चौकीदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा जिलाधिकारी रचना पाटिल से की गई है।

Related posts

शराबबंदी ठीक से लागू न कराने के आरोप में 10 थाना प्रभारी निलंबित

bharatkhabar

मोहन भागवत भी ममता सरकार पर जमकर बरसे बोले, जानें क्या बोले भागवत

bharatkhabar

North East Express Train Accident: बक्सर में बड़ा रेल हादसा, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 21 बोगियां हुई बेपटरी, 4 लोगों की मौत

Rahul