यूपी

शिक्षकों को पीटने के मामले में अतीक अहमद ने दी सफाई

atik ahmed शिक्षकों को पीटने के मामले में अतीक अहमद ने दी सफाई

कानपुर। विश्वविद्यालय के शिक्षकों के साथ मारपीट करने के मामले में फंसे समाजवादी पार्टी के पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद ने खुद पर लगे आरोपों को सिर से खारिज किया है। अतीक ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि वो केवल कुलपति से मिलने गए थे। मारपीट उनके साथियों ने नहीं  बल्कि कॉलेज के छात्रों ने की थी। उनको साज़िशन फसाया जा रहा है।

atik-ahmed

क्या है मामला

गत दिनों विश्वविद्यालय में एक बीटेक के छात्र को परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़ा गया था, जिसके बाद उसे निष्कासित कर दिया गया।  निष्कासन से गुस्साएं छात्र ने छात्र ने शिक्षकों के साथ मारपीट की थी।

शिक्षकों ने छात्र के खिलाफ नैनी थाने में केस भी दर्ज करवाया गया था। गुरूवार को उसी छात्र के साथ पूर्व सांसद दर्जनों असलहा धारियों के साथ कैंपस पहुंचे। जहां पूर्व सांसद की मौजूदगी में उनके गुर्गों नें जमकर तांडव मचाय़ा। इस मामले की जानाकरी मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी कैंपस पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज को खंगालाना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

(एल.एन.सिंह, संवाददाता)

Related posts

ओवैसी के रोड शो में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, बिना मास्क उमड़ा हुजूम

Shailendra Singh

Good news: बीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन की बढ़ी तारीख, अब 24 मार्च तक भर सकेंगे फॉर्म

Aditya Mishra

हरदोई में दो मासूम भाईयों की मौत पर हंगामा

Pradeep sharma