देश पंजाब

पंजाब में केजरीवाल को मानहानि मामले में जमानत

kejriwal पंजाब में केजरीवाल को मानहानि मामले में जमानत

अमृतसर। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी के दो अन्य नेताओं को अमृतसर की एक अदालत ने मानहानि मामले में जमानत दे दी। पंजाब के राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने आप नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। इस दौरान आप नेताओं संजय सिह और आशीष खेतान के साथ केजरीवाल खचाखच भरे अदालत कक्ष में मौजूद थे। सिंह और खेतान इस मामले में सह आरोपी थे।

kejriwal

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत ने 18 जुलाई को मानहानि के इस मामले में केजरीवाल और अन्य को अदालत के समक्ष पेश होने के लिए कहा था। आप नेताओं ने मजीठिया पर पंजाब में नशाखोरी का कारोबार करने का आरोप लगाया था और उन्हें ‘ड्रग माफिया’ कहा था। राज्य में सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मजीठिया के समर्थन में सड़कों पर उतर आए थे। मजीठिया ने कहा कि वह मानहानि मामले में जल्द सुनवाई चाहते हैं, ताकि आप नेताओं को उन्हें बदनाम करने के लिए जेल भेजा जा सके।

आरोप तीन घटनाओं से जुड़े हैं। पहले मामले में 14 जनवरी को मुक्तसर साहिब में माघी रैली के दौरान केजरीवाल और संजय सिंह ने मजीठिया को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके बाद 27 फरवरी को भी केजरीवाल ने अपने अमृतसर दौरे के दौरान भी मजीठिया पर आरोप लगाए। इसके अलावा संजय सिंह और आशीष खेतान ने चंडीगढ़ में भी मजीठिया पर आरोप लगाए।

 

Related posts

राष्ट्रपति कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट में चार नए जजों को दी मंजूरी, शुक्रवार को लेंगे शपथ

bharatkhabar

चुनाव आयोग करेगा त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के विधानसभा चुनाव की तारिखों का एलान

Rani Naqvi

पाक ने दिए सुरक्षा के आदेश, भारत 400 मुस्लिमों को युद्ध के लिए कर रहा तैयार

Breaking News