यूपी

मेरठ में तीसरी आंख की निगरानी में होगी पांच हाॅल में मतगणना

meerut 9 मेरठ में तीसरी आंख की निगरानी में होगी पांच हाॅल में मतगणना

मेरठ। विधान सभा चुनाव की मतगणना के सम्बंध में  ताई मिल परतापुर में बनायें गये मतगणना केन्द्र का निरीक्षण कर डीएम बी चन्द्रकला ने मतगणना से सम्बंधित सभी व्यवस्थायें समय से पूर्ण करनें, मतगणना हाॅल व स्ट्रांग रूम व उनकी छत की मरम्मत करवाने,शौचालय बनवाने व मोबाइल शौचालय लगवाने व निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए निर्देशित किया।  उन्होंने बताया कि मतगणना के लिये पांच हाॅल तथा दो स्ट्रांग रूम बनायें जाएंगे।

meerut 9 मेरठ में तीसरी आंख की निगरानी में होगी पांच हाॅल में मतगणना

मतगणना प्रातः 08 बजे प्रारम्भ होगी और सीसीटीवी कैमरों से पूरे मतगणना क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। इस अवसर पर एडीएम सिटी मुकेष चन्द्र ने बताया कि मीडिया प्रतिनिधियों के लिए सुगम व पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध करायी जाएगी जिसमें निषुल्क वाईफाई, टेलीविजन सेट, टेबल कुर्सी, व बिजली व बिजली उपकरणों की व्यवस्था करायी जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना हाॅल में 15 टेबल लगायी जाएगी जिसमें से 14 पर मतगणना व एक टेबल आरओ की होगी।

उन्होंने बताया कि मतगणना हाॅल में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जाएगी तथा साथ ही जनरेटर की भी व्यवस्था रहेगी। इस अवसर पर सीडीओ विषाख जी, नगर आयुक्त देवेन्द्र कुष्वाह, एसपी सिटी आलोक प्रियदर्षी, अपर नगर आयुक्त रामभरत तिवारी, चीफ इंजीनियर के0बी0 वाश्र्णेय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विजेन्द्र सिंह, डीपीआरओअनिल कुमार सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Rahul Gaupta मेरठ में तीसरी आंख की निगरानी में होगी पांच हाॅल में मतगणना राहुल गुप्ता, संवाददाता

Related posts

गोरखपुर के रामगणेश दे रहे सीएम योगी को धन्यवाद, कहा- सीएम ने बना दिया वीआईपी

Aditya Mishra

लखनऊ: कलश में कैद हैं अपनों की अस्थियां, कई सालों से मोक्ष का इंतजार

Shailendra Singh

कांग्रेस चुनावी गणित: गाजियाबाद में बहनोई तो फूलपुर में बहन जी लड़ेंगी चुनाव

bharatkhabar