featured देश

भारत में घुसे 20 से 25 आतंकी, फिर हो सकते हैं 26\11 जैसे हमले

5e3ffc00 3c18 402d 8f61 c2a3049e0ea4 भारत में घुसे 20 से 25 आतंकी, फिर हो सकते हैं 2611 जैसे हमले

नई दिल्ली। भारत में आतंकियों को लेकर खबर आ रही है कि लश्कर के 20 से 25 आतंकी भारत में घुस गए हैं। जो 26\11 जैसी घटना को दोबारा अंजाम देने के इरादे से भारत में घुसे आए हैं। खबर ये भी मिल रही है कि इन आतंकियो का मकसद भारत के बड़े शहरों को अपना निशाना बनाना है। जिसके लिए भारत में एयरपोर्ट और बड़े रेलवे स्टेशनों को हाई अलर्ट कर दिया गया है।

5e3ffc00 3c18 402d 8f61 c2a3049e0ea4 भारत में घुसे 20 से 25 आतंकी, फिर हो सकते हैं 2611 जैसे हमले

बता दें कि एयरपोर्ट, विदेशी पर्यटकों वाली जगह जैसे- मॉल, होटल, भीड़भाड़ वाली जगह जिनमें रेलवे स्टेशनों भी शामिल है आतंकी ऐसी जगाहों को अपना निशाना बना सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तानी सीमा से जुड़े राज्यों की पुलिस को सुरक्षा बढ़ाने के आदेश भी दे दिए गए हैं। गृह मंत्रालय ने सभी सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है। विभिन्न पुलिस इकाइयों से अत्यंत सतर्कता बरतने और ‘संदिग्ध लोगों, वस्तुओं और वाहनों पर तीखी नजर रखने’और वाहनों और व्यक्तियों की अच्छी तरह जांच करने को कहा गया है।

जिस तरह पिछले दिनों सरहद पर भारतीय सेना की ओर से आतंकियों को मार गिराया गया, ऐसे में आतंकी पूरी तरह से बौखलाए हुए हैं। एजेंसियों को कहा गया है कि सुरक्षा में कोई भी चूक नहीं होनी चाहिए। सुरक्षा के पूरे इंतेजाम किए गए हैं। हाल में ब्रिटेन के मैनचेस्टर और दुनिया के कई अन्य स्थानों में हाल में आतंकी हमले हुए हैं। इससे पहले पुलिस का कहना है कि कि ऐसा संदेह है कि लश्कर के सदस्य दिल्ली, मुंबई, राजस्थान या पंजाब में हो सकते हैं।

Related posts

शोध : बूंद-बूंद पानी को तरसेंगे भारत के करोड़ों लोग,10 गुना तेजी से पिघल रही हिमालय की बर्फ

Rahul

निजी अस्पताल में हो रहा था मोतियाबिन्द का ऑपरेशन, दस मरीजों की चली गई रोशनी

bharatkhabar

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने दिए संकेत, बढ़ सकती है लॉकडाउन की अवधि और सख्ती

Rani Naqvi