देश यूपी राज्य

100 दिनों में योगी सरकार से मिला जनता को धोखा: समाजवादी छात्र सभा

yogi 100 दिनों में योगी सरकार से मिला जनता को धोखा: समाजवादी छात्र सभा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मंगलवार को 100 दिन  का रिपोर्ट कार्ड जारी करने के बीच ‘समाजवादी छात्र सभा’ ने प्रदेश सरकार के इन दिनों के कामकाज पर सवाल उठाते हुए प्रदर्शन किया। हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के सामने एकजुट हुए कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार पर प्रदेश की जनता को धोखा देने का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की। साथ ही कहा कि इन 100 दिनों में जनता को योगी सरकार से धोखे के अलावा कुछ नहीं मिला है। योगी सरकार ने लोगों से सिर्फ झूठे वादे किए हैं। और लोगों को धखा दिया है। इन 100 दिनों में योगी सरकार अपना एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई है।

yogi 100 दिनों में योगी सरकार से मिला जनता को धोखा: समाजवादी छात्र सभा

बता दें कि छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने कहा कि पूर्व सपा सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर केवल बीजेपी लोगों को वेबकूफ बना रही है। उन्होंने कहा कि सीतापुर में ट्रिपल मर्डर, राजधानी में कई डबल मर्डर, चलती टैम्पों से फेंक छात्रा की हत्या के साथ मेरठ, मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों में दंगे प्रदेश में बिगड़ी कानून-व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं। 100 दिन के कार्यकाल में झूठे वादों कर प्रदेश की जनता के सात खूब छल किया है।

साथ ही प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अपनी हक के लिए आवाज उठाने वाले छात्र-छात्राओं ने जब सीएम की फ्लीट को काले झंडे दिखाए तो उन्हें गिरफ्तार कर जेल में ठूंस दिया गया। योगी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल में प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त ना कर पाना, पूर्व सीएम अखिलेश की योजनाओं पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाना, किसानों को कर्जमाफी के नाम पर उन्हें धोखा देना शामिल है। छात्रों को कहना है कि एक तो बीजेपी ने जनता के साथ धोखा किया है ऊपर ले वो किसी को भी उनके हक के लिए आवाज नहीं उठाने दे रही है। अगर कोई आवाज उठाता है तो उसे जेल में डाल दिया जाता है।

Related posts

लखनऊ बालू अड्डा मामला: नाराज लोग धरने पर बैठे, सीएम से सहायता राशि की मांग की…

Shailendra Singh

कर्नाटक विधान परिषद के डिप्टी स्पीकर का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, सुसाइड नोट में बताया आत्महत्या का कारण

Aman Sharma

UP: धरने पर बैठे 102 और 108 के कर्मचारी, जानिए वजह

Shailendra Singh