September 8, 2024 7:20 am
featured दुनिया

मलेशिया जाने के लिए के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करेंगे इमरान खान

imran khan unga मलेशिया जाने के लिए के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करेंगे इमरान खान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मलेशिया जाने के लिए के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करेंगे। एआरवाइ न्यूज ने सूत्रों के हवाले इसकी जानकारी। इमरान आज दो दिन के दौरे पर मलेशिया नहीं जाएंगे। उन्होंने फैसला किया है कि वे भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करेंगे। यह फैसला उन्होंने जम्मू  कश्मीर के हालात के मद्देनजर ली है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने रविवार को कहा, ‘ पीएम खान 3-4 फरवरी को मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के निमंत्रण पर मलेशिया का दौरा कर रहे हैं।’खान के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होगा, जिसमें कैबिनेट के सदस्य और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।  

बता दें कि पिछले साल फरवरी में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर  हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों में तनाव जारी है। यह हमला पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश -ए-मुहम्मद ने कराया था। इसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। इसके बाद पिछले साल 5 अगस्त को भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और इसे दो भाग (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) में बांटने का फैसला लिया था। इसने दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया। पाकिस्तान इस फैसले से इतना बौखलाया कि उसने भारत के साथ राजनायिक संबंध को कम कर दिया था। 

बता दें कि इसके बाद से पाकिस्तान ने कई अवसरों पर, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भारतीय नेताओं को विदेश यात्रा के दौरान अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी। पिछले साल अक्टूबर में, भारत ने इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) में उठाया था। पाकिस्तान ने पीएम मोदी के विशेष उड़ान के लिए हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति देने से इन्कार कर दिया था। इसके बाद ही भारत ने आइसीएओ में इस मुद्दे को उठाया।

Related posts

पाक गायिका ने मोदी को दी आत्मघाती हमला करने की धमकी

Trinath Mishra

पश्चिम बंगाल विदेशी निवेशकों के लिए सबसे बेहतर स्थान: ममता

Breaking News

Pariksha Pe Charcha PM Modi Live: पीएम मोदी ने दिए ‘स्मरण शक्ति’ को मजबूत करने के टिप्स

Neetu Rajbhar