भारत खबर विशेष

दिवाली पर मिठाईयों का महत्व

diwali 13 दिवाली पर मिठाईयों का महत्व

भगवान को चढ़ाई जाती हैं मिठाईयां

चॉकलेट तो लोग एक दूसरे को बांटते ही हैं लेकिन मिठाईयों का भी अपना एक अलग महत्व है। मिठाईयां त्यौहार पर बांटी जाए तो एक अलग ही छवि सामने आती है। लोग जितना चॉकलेट के प्रति प्रभावित होते हैं तो दूसरी तरफ मिठाईयों की परंपरा सालों से चली आ रही है। यहां तक की मिठाईयां दिवाली के दिन पहले भगवान को चढ़ाई जाती हैं और फिर एक दूसरे को बांटी जाती है।

sweet दिवाली पर मिठाईयों का महत्व

दिवाली के दिन पूजा के वक्त सबसे पहले मिठाईयां ही बांटी जाती हैं। मिठाईयों के बारे में कहा जाता है कि यह प्यार मोहब्बत बढ़ाने के लिए एक अच्छा विकल्प होता है। लोग दूर दूर से मिठाईयां सिर्फ बांटने के लिए मंगवाते हैं। मिठाईयां बांटने के लिए लोग एक दूसरे का सहयोग लेते हैं। दिवाली के दिन भगवान गणेश की भी पूजा अर्चना की जाती है। माना जाता है कि भगवान गणेश को लड्डू सबसे प्रिय थे। इसलिए लोग तरह तरह के लड्डुओं का भोग भगवान गणेश को चढ़ाते हैं। ठीक ऐसे ही अलग अलग तरह की मिठाईयां भगवान को चढ़ाई जाती है। दिवाली के पर सभी हलवाई तरह तरह की मिठाईयों से अपनी दुकानों को सजा लेते हैं और जो कहा जाता है कि जो आनंद दिवाली पर मिठाईयां बांटने पर मिलता है वह किसी और चीज में नहीं मिलता है।

WhatsApp Image 2017 05 24 at 11.43.49 AM 2 दिवाली पर मिठाईयों का महत्व
Pradeep sharma

Related posts

ईद के दिन गले मिलने पर बवाल

Breaking News

अश्लीली तश्वीरों के जरिये दो वर्षों से किया जा रहा लड़की का यौन शोषण

Trinath Mishra

सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस इन इम्पलाइमेंट, गैरसैंण में राज्य मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने किया उद्घाटन

Aman Sharma