लाइफस्टाइल

अगर बाल हो रहे हैं सफेद तो जानिए कारण..

hair loss अगर बाल हो रहे हैं सफेद तो जानिए कारण..

नई दिल्ली। गलत खानपान और लाइफस्‍टाइल की वजह से असमय बाल सफेद होना एक आम समस्‍या बन गई। बालों को सफेद होता देख आपका परेशान होना भी स्‍वाभाविक है। सफेद बाल न दिखें इसके लिए भी आप कई तरह के प्रयोग करते होंगे। कुछ लोग सफेद बालों को जड़ से उखाड़ने का प्रयास करते हैं तो कुछ केमिकल युक्‍त डाई का प्रयोग करने की सोचने लगते हैं, लेकिन क्‍या इस तरह की ज्‍यादती आपके बाल सह पाएंगे, शायद नहीं। तो ऐसे में क्‍या करें जिससे कि बालों को सफेद होने से रोका जा सके।

hair loss अगर बाल हो रहे हैं सफेद तो जानिए कारण..

आईए हम आपको बताते है बलों के सफेद होने से बचाने के तरीके….
1. सफेद बाल घने और मोटे होते हैं, इसलिए इनको छिपाना मुश्किल होता है। कुछ लोग बालों को उखाड़ देते हैं जबकि ऐसा नही करना चाहिए क्‍योंकि यह इसका समाधान नही है। सफेद बालों की बनावट प्राकृतिक पिग्मेंटेड बालों के बजाय ज्यादा कठोर होती है और जब आप इन्हें उखाड़ते हैं तो इसकी जगह सफेद बाल ही उगते हैं। इसलिए सफेद बाल जैसे हैं उन्‍हें रहने दें।
2. सफेद बालों को अनदेखा नही करना चाहिए बल्कि इसके कारणों का पता लगाएं। आपके सिर पर पिग्मेंटिड हेयर्स आनुवांशिक संरचना पर निर्भर करता है। कई बार, यह जिंक और आयरन की कमी जैसा ही होता है। ऐसे में पूरे बाल सफेद होने से पहले सचेत हो जाएं।
3. बाल सफेद होने के साथ झड़ने का कारण धूम्रपान है। धूम्रपान से कम उम्र में ही बुढ़ापा आने लगता है। इससे ना केवल मेलेनिन का स्तर कम होता है, बल्कि बाल जड़ों से भी कमजोर होते हैं, शेडिंग खराब होती है, और आप गंजे भी हो सकते हैं। इसलिए बालों को मजबूती देने वाले प्रोटीन युक्‍त खाद्य पदार्थों का सेवन हमेशा करें।
4. अपने बालों को हेल्‍दी रखना चाहते हैं तो उन्‍हें प्रतिदिन धोने से बचें। क्‍योंकि जल्‍दी-जल्‍दी शैंपू करने से बालों का प्राकृतिक ऑयल निकल जाता है, इससे बाल कमजोर होते हैं और झड़ने लगते हैं। बालों को रोजाना धोने के बजाय सप्ताह में 2 से 3 बार धोएं। शैंपू करने के बाद बालों को 2 कप गरम पानी में एक चौथाई नींबू के रस से तैयार लिक्विड से धोना फायदेमंद रहेगा। इसमें मौजूद साइट्रिक एसिड सफेद बालों को काला करने में मदद करता है।
5. आजकल बाजार में तमाम तरह के केमिकल युक्‍त हेयर डाई मौजूद हैं, जिसके लिए कंपनियां भ्रामक विज्ञापन भी दिखाती हैं। ज्‍यादातर में अमोनिया का मिश्रण रहता है। ऐसे डाई के इस्‍तेमाल से आपके बाल कमजोर होते हैं और झड़ने लगते हैं, इसके बजाए ऑर्गेनिक डाई का प्रयोग कर सकते हैं।
6. आमोनिया डाई इस्तेमाल ना करें आमोनिया मिश्रित डाई बालों में ना लगाएँ। इससे आपको थोड़े समय तो आराम मिल जाएगा, लेकिन आगे जाकर बालों के रोम कमजोर हो जाएंगे और बाल झड़ना शुरू हो जाएँगे। इसलिए इसके बजाय ओर्गेनिक डाई काम में लें। मार्केट में मिलने वाले डाई को जांचने परखने के बाद ही इस्‍तेमाल करें।

Related posts

रिसर्च : एक वक्त का खाना ना खाने से आपकी सेहत पर पड़ सकता है नुकसान , ऐसे करें बचाव

Rahul

इन घरेलू उपायों से झट गायब हो जाएंगे पिंपल

Vijay Shrer

अपने जीवनसाथी पैसा और खूबसूरती नहीं, बल्कि ये ढूंढती हैं महिलाएं

Rahul