धर्म

घर में कराना है पैसों की बरसात… अपनाएं वास्तु टिप्स

house coin घर में कराना है पैसों की बरसात... अपनाएं वास्तु टिप्स

नई दिल्ली। पैसा एक ऐसी चीज होती है जिसकी हर किसी को जरुरत पड़ती है फिर चाहे वो कोई भी क्यों न हो। अक्सर लोगों की ऐसी शिकायत रहती है कि उनके पास पैसा तो आता है लेकिन टिक नहीं पाता। क्या आपको पता है इसकी वजह कहीं न कहीं आपके काम हो सकते हैं जो कि जाने -अनजाने में आपको तकलीफ देते है। घरों में आय से अधिक खर्चा या फिर बरकत न होना एक अहम मुद्दा होता है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे वास्तु टिप्स देंगे जिन्हें अपनाकर आप अपने धन की बरकत कर सकते हैं।

house_coin

-ऐसा कहा जाता है जिस घर की महिलाएं सुबह नहाने से पहले रसोई में भोजन बनाती है उस घर में पैसा टिकता नहीं है।

-इसके साथ ही एक ही घर में अनेक प्रकार के देवी -देवताओं की मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए और अगर रखते है तो वो एक-दूसरे के आमने -सामने न रखें।

-ऐसा करने पर घर पर निगेटिवटी बढ़ती है इसलिए भगवानों की मूर्तियों को अलग-अलग रखें।

-घर में पैसा रखने वाली अलमारी का मुहं दक्षिण दिशा की तरफ न खुलें। ऐसा होने पर परिवार के सदस्य अक्सर बीमार रहते है।

-किचन में देवी अन्नपूर्णा का वास होता है इसलिए भोजन बनाने वाले स्थान को हमेशा साफ -सुथरा रखना चाहिए। जिस घर में जूठे बर्तन पड़े रहते हैं खासकर रात के समय में वहां पर धन का अभाव होता है।

-घर में किसी भी नल से पानी टपकता है तो उसे तुरंत ठीक करवा लें क्योंकि इससे बरकत में कमी आती है।

-जिस घर में कबाड़ और अनावश्यक सामान पड़ा रहता है, वहां खर्चों का प्रवाह बना रहता है।

-टूटे हुए बर्तन और ब‌िजली का खराब सामान धन और सेहत के लिए हानिकारक रहता है।

-घर में फटे ग्रंथ, धार्मिक किताबें और देवी-देवताओं के तस्वीरें नहीं रखने चाहिए।

yogesh-jain-astrologer

योगेश जैन, ज्योतिष गुरु

फोन नं – 9560711993

ई मेल आई डी- yogeshjain1967@gmail.com

Related posts

Aaj Ka Panchang: जान‍िए 31 मई 2022 दिन मंगलवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त का समय

Rahul

भगवान शिव हो जाएंगे झट से प्रसन्न, करें ये उपाय

Vijay Shrer

Shyam Ekadashi Vrat 2020: इस तरह करें पूजा, जानें पूरी जानकारी 1 क्लिक पर

Trinath Mishra