हेल्थ

बार-बार लेती हैं सेल्फी तो आपको है बीमारी

illness बार-बार लेती हैं सेल्फी तो आपको है बीमारी

नई दिल्ली। ले ले सेल्फी ले ले रे…..सेल्फी का क्रेज जो बढ़ा तो वो ऐसा बढ़ा कि उतरा ही नहीं। इसपर जोक्स भी बने मजाक भी उड़ा, लेकिन कई बार जान भी चली गई। बहुत से लोगों को सेल्फी लेना बहुत ही नॉर्मल बात लगती है। क्या आप जानते हैं कि सेल्फी लेना एक बीमारी होता है।

 

illness बार-बार लेती हैं सेल्फी तो आपको है बीमारी

अगर आप भी अपनी सेल्फी की आदत को गलत नहीं मानती तो ये जानना आपके लिए जरुरी है। एक रिसर्च रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अगर किसी भी शख्स का दिन भर में तीन से ज्यादा सेल्फी लिए बिना मन नहीं भरता, तो यह एक तरह का डिसऑर्डर का शिकार है। इस रिसर्च के अनुसार शोधकर्ताओं ने सेल्फी से जुड़े इस डिसऑर्डर को ‘सेल्फाइटिस’ नाम दिया है।

सेल्फी की वजह से होने वाली मौतों में सबसे ज्याादा लोगों की मौत भारत में होती है। भारत में सेल्फी लेने के दौरान होने वाली मौतों का आंकड़ा लगभग 60 फीसदी है। रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई की सेल्फाइटिस से ग्रस्त लोग अपना मूड ठीक करने के लिए, अपनी यादों संजोने और खुद को दूसरों से ऊंचा बताने के लिए लोग ऐसा करते है।

Related posts

पूरा विश्व मना रहा हैं ट्यूबरकुलोसिस (टी.बी.)-जाने क्या हैं लक्षण

mohini kushwaha

योगा का ब्यूटी से कनेक्शन-ऐसे करें योगा और त्वचा को बनायें खूबसूरत

mohini kushwaha

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 10,197 नए कोरोना केस, 301 की हुई मौत

Neetu Rajbhar