लाइफस्टाइल

अकेले हैं तो क्या गम है…..सिंगल रहने के मजे

single अकेले हैं तो क्या गम है.....सिंगल रहने के मजे

नई दिल्ली। हम दोनों दो प्रेमी दुनिया छोड़ चले….ये गाने सुनकर आप को भी लगता होगा कि काश आप के साथ भी कोई होता, फिर कभी कपल्स को देखकर आप को लगता होगा कि अच्छा है आप रिलेशनशिप में नहीं है।ऐसे में किसी रिलेशनशिप में पड़ने से पहले गौर करें क्या हैं सिंगल रहने के फायदे।

 

single अकेले हैं तो क्या गम है.....सिंगल रहने के मजे

आपका वक्त आपका अपना रहता है। किसी को देना नहीं पड़ता। वरना किसी रिलेशनशिप में हैं, तो आपको पार्टनर को टाइम देना ही पड़ेगा, नहीं तो रिलेशनशिप चलेगी ही नहीं।वक्त को लेकर अधिकरत रिश्तों में दिक्कत पैदा होती है।

सिंगल होने से आप अपनी लाइफ का अपने तरह से जी सकते हैं। किसी की कोई बंदिश आप पर नहीं रहती। यह मानकर चलें कि आपका स्टैंडर्ड इतना हाई है कि कोई आपके साथ मैच नहीं कर सकता।

सिर्फ दूसरों को दिखाने के लिए किसी का हाथ ना थामें। किसी गलत इंसान को डेट करने से अच्छा है सही आदमी का इंतजार कर लें। आपके अगल-बगल सारे कमिटेड हैं तो बोर होकर या जलन के चलते डेटिंग ना करें।आपके लिए जो बना या बनी वो आसानी से मिल जाएगा।

Related posts

ऐसे बनाएं अपने कुर्ते को स्टाइलिश, दिखे अलग

mohini kushwaha

सोशल मिडिया पर ज्यादा एक्टिव रहना रिश्ते के लिए बन सकता है खतरा

Vijay Shrer

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की वॉर्डरोब में शामिल हैं बेहतरीन इंडियन सूट्स

mohini kushwaha