दुनिया

अमेरिका के VISA के लिए अप्लाई करने वाले हैं तो पहले पढ़ें यह खबर

trump अमेरिका के VISA के लिए अप्लाई करने वाले हैं तो पहले पढ़ें यह खबर

वॉशिंगटन। ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका आने वाले यात्रियों के लिए वीजा नियमों को और सख्त करने के लिए एक नई पहल की है। इन प्रस्तावों के तहत आवेदक की सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच भी शामिल हैं। सोशल मीडिया की जांच का मकसद आतंकवादी गतिविधियों से संबंध रखने वालों और राष्ट्रीय सुरक्षा की नजर से गलत लोगों को देश से दूर रखना है।

trump अमेरिका के VISA के लिए अप्लाई करने वाले हैं तो पहले पढ़ें यह खबर

रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें उन प्रश्नों का जिक्र है जो कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय आवेदकों से पूछना चाहता है।
विदेश मंत्रालय ने इन उपायों पर टिप्पणियां मांगी हैं. इसमें कहा गया है कि एक अनुमान के मुताबिक सालाना 65 हजार आवेदक और 0.5 प्रतिशत आवेदकों पर इसका असर पड़ेगा।
नोटिफिकेशन में कहा गया, ‘‘यात्रा इतिहास के संबंध में अगर अधिकारी को लगता है कि आवेदक ऐसे किसी क्षेत्र में रहा हो जो कि किसी आतंकवादी संगठन के नियंत्रण में था तो आवेदकों को उनकी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू यात्राओं के बारे में विवरण उपलब्ध कराने के लिए भी कहा जाएगा’’।
जो आवेदक नए बनाए गए मानदंडों के अंतर्गत आते हैं उन्हें उनके भाई बहनों के नाम और जन्मतिथि के बारे में भी बताना होगा। उन्हें विदेश मंत्रालय को उनके सोशल मीडिया हैंडलर्स और अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म के बारे में भी बताना होगा। मंत्रालय ने कहा कि ये अतिरिक्त सूचनांए अधिकारी को वीजा के लिए अपात्र आवेदकों की पहचान करने में मदद करेगी।

इस नोटिफिकेशन की देश में काफी आलोचना हो रही हैं। एक व्यक्ति ने इसे ‘‘एकदम बकवास’’ करार दिया है। जेनिफर फिलिन नामक एक महिला ने, ‘‘सूचना जमा करने के प्रस्ताव को हास्यास्पद, बोझिल और अनावश्यक करार दिया’’ ट्रंप सरकार ने हाल ही में 100 दिन पूरे किए हैं। ट्रंप सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही वे अपनी वीजा पॉलिसी को लेकर लगातर सुर्खियों में बने हुए हैं।

Related posts

मलेशिया में दो महिलाओं को समलैंगिक संबंध बनाने पर मारे गए 6-6 कोड़े

rituraj

ब्रिक्स अंतर्राष्ट्रीय एजेंडे को आकार दे : मोदी

bharatkhabar

पाकिस्तान में बड़ा उलटफेर, इमरान खान बदलने जा रहे आर्मी चीफ या जनरल बाजवा कर देंगे तख्तापलट ?

Rahul