देश

मांग ना पूरी होने पर जाट कर सकते हैं दिल्ली बॉर्ड को सील

jat मांग ना पूरी होने पर जाट कर सकते हैं दिल्ली बॉर्ड को सील

नई दिल्ली। हरियाणा में आरक्षण की मांग को लेकर बाहरी दिल्ली में जाट उनके समर्थन में राजधानी की सीमाओं को सील करने की योजना बना रहे हैं। इसके तहत 21 तारीख को बरवाला में जाट एक दिन का सांकेतिक धरना देंगे।

jat मांग ना पूरी होने पर जाट कर सकते हैं दिल्ली बॉर्ड को सील

जाट आरक्षण सघर्ष समिति की बैठक में इसका फैसला लिया गया। समिति के दिल्ली प्रदेश महासचिव सतीश नंबरदार ने बताया कि दिल्ली में रहने वाले जाट हरियाणा में आरक्षण को लेकर चल रहे धरने का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा अगर सरकर मांगें नहीं मानती तो दिल्ली की सभी सीमाओं को सील कर प्रदर्शन किया जाएगा।

दूसरी ओर जाने-माने जाट पहलवान और एक्टर दारा सिंह के बेटे बिंदु दारा सिंह ने जाट आरक्षण पर धरने का विरोध किया है। उनकी मानें तो आरक्षण जातिगत आधार पर नहीं बल्कि आर्थिक आधार पर दिया जाना चाहिए, ताकि गरीब तबके का भला हो सके।

Related posts

यूपी के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने वाजपेयी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी

rituraj

सुशांत केस को लेकर बोली कंगना, फांसी लगा लूँ तो खुदकुशी नहीं

Ravi Kumar

मुश्किल में सोनिया के दामाद, लंदन में वाड्रा के बेनामी घर पर बवाल

bharatkhabar