featured उत्तराखंड बिज़नेस

पहली बार जियो को टक्कर देगा आइडिया, मार्केट में उतारने वाली है एक धमाकेदार प्लान

Idea,going, hit Geo, first time, staggering plan,launch,market,mukesh ambani

देहरादून। पूरे देश भर में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलाइंस जियो ने सभी टेलीकॉम कंपनीयों की मार्किट को धूल चटा रखी है। पहले तो छ: महीने तक फ्री इंटरनेट तथा कॉलिंग और फिर कम रकम अदा करके 3 महीने तक अनलीमिटेड इंटरनेट देकर सभी कंपनीयों की कमर में बाल ला रखा है। जब तक अन्य टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर, रिलाइंस जियो को टक्कर देने के लिए कोई प्लान लॉन्च करने की प्लानिंग करती है, उससे पहले तो मुकेश अंबानी ही नैहले पर देहला मार देते है। जिससे सामने वाली कंपनी अपने आप ही पस्त हो जाती है। लेकिन इस कड़ी में मुकेश अंबानी तथा रिलाइंस जियो से मुकाबला करने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पहली बार आइडिया कंपनी एक एसा प्लान लेकर मैदान में उतर रही है, जिससे जनता को बेहद कम रकम अदा करके कफी सुविधायों का लभा मिल सकेगा।

Idea,going, hit Geo, first time, staggering plan,launch,market,mukesh ambani
Idea is going to hit Geo

रिलाइंस जियो की कमर तोडने को पहली बार कोई कंपनी मैदान में के लिए उतरने के लिए अपना हुसान बना रही है। आइडिया कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए 697 रुपये में 84 दिनों की वैलीडिटी का 126 GB डाटा प्लान लांच करने जा रही है। आइडिया सेल्यूलर के आला अधिकारीयों से बात चीत में पता चला कि वह अपने ग्राहकों रोजाना 1.5 GB डेटा देने का प्लान लेकर आ रहे जिसके लिए ग्राहकों को काफी कम रकम अदा करनी पडेगी। साथ ही अनलिमिटेड रोमिंग कॉलिंग भी दे रही है। इस प्लान के साथ आइडिया को मार्केट में उतरते ही टेलीकॉम मार्केट में उथल-पुथल होने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है। बाकी इससे संबंधित सारी जानकारी आइडिया कि वेब साइट पर उप्लब्ध हो जाएगी।

Related posts

उत्तराखंडःअल्मोड़ा वन प्रभाग की कुर्सी को लेकर दो अधिकारी आमने-सामने

mahesh yadav

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना,खरीफ की फसलों के एमएसपी को बताया राजनीतिक लॉलीपॉप

rituraj

वर्कआउट करने से पहले ना खाएं ये चीजें, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

Neetu Rajbhar