खेल

आईसीसी ने जारी की टेस्ट रैंकिग अश्विन बनें नंबर वन गेंदबाज

ashwin आईसीसी ने जारी की टेस्ट रैंकिग अश्विन बनें नंबर वन गेंदबाज

नई दिल्ली। रविवार को आईसीसी की जारी गेंदबाजों की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय ऑफ स्पिनर आर.अश्विन 878 अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। अश्विन पहले स्थान पर है तो ज़डेजा 860 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

ashwin आईसीसी ने जारी की टेस्ट रैंकिग अश्विन बनें नंबर वन गेंदबाज

लेफ्ट आर्म स्पिनर स्टीव ओ कीफे भारत के खिलाफ पुणे में पहले टेस्ट में 70 रन पर 12 विकेट लेने के करिश्माई प्रदर्शन की बदौलत रविवार को जारी ताजा आईसीसी रैंकिंग में लंबी छलांग लगते हुए सीधे 29 वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में भी अश्विन शीर्ष रैंकिंग पर 448 अंकों साथ बरकरार हैं। दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 441 अंकों के साथ मौजूद हैं। तीसरे नंबर पर 372 अंकों के साथ रविन्द्र जडेजा हैं।

Related posts

ऑल इंडिया बैडमिंटन चैंपियनशिप: मशक्कत के बाद जीत दर्ज कर पाए सिंधू-श्रीकां

lucknow bureua

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से बस एक गोल दूर हैं फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो

pratiyush chaubey

IPL के लिए बदल सकता है CPL का शेड्यूल, BCCI कर रही बात

pratiyush chaubey