featured दुनिया देश

पाक वायुसेना का दावा निराधार, नहीं हुआ कोई हवाई अतिक्रमण- IAF

iaf पाक वायुसेना का दावा निराधार, नहीं हुआ कोई हवाई अतिक्रमण- IAF

नई दिल्ली। पाकिस्तानी वायुसेना की भारतीय सियाचीन ग्लेशियर के पास उड़ान भरने की बात को पाक मीडिया कल जारी हुए पाक बंकरों की तबाही के एवज में पाक की ओर से भारत के खिलाफ उठाये गये सख्त कदम को लेकर दिखा रहा है। पाक मीडिया रिपोर्टों में लगातार यह बात कही जा रही है, कि भारतीय सीमा के पास पाक ने उड़ान भर भारत को अपनी ताकत का एहसास कराया है।

iaf पाक वायुसेना का दावा निराधार, नहीं हुआ कोई हवाई अतिक्रमण- IAF

जिससे वो कोई बड़ी हिमाकत ना कर सके। पाक मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पाकिस्तान वायुसेना के अध्यक्ष सोहेल अमान ने स्कर्दू एयरबेस का दौरा किया। इस दौरान वायुसेना के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहे।

पाक वायुसेना के हवाले से यह भी खबरें आई कि पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने बुद्धवार को सियाचीन ग्लेशियर के पास उड़ान भी भरी। सियाचीन विश्व के सर्वाधिक ऊंचाई वाला युद्ध स्थल है जिस पर भारत ने ऑपरेशन मेघदूत कर पूरे इलाके पर अपना नियंत्रण कर रखा है। हांलाकि पाकसेना के इस दावे को भारतीय वायुसेना ने खारिज किया है। भारतीय वायुसेना ने कहा है कि किसी तरह का कोई हवाई अतिक्रमण नहीं हुआ है। सियाचीन ग्लेशियर भारत के नियंत्रण में है।

वहीं स्कूर्द पहुंच पाक की वायु सेना के प्रमुख सोहेल अमान ने वहां मौजूद अधिकारियों से बातचीत के साथ मिराज से उड़ान भी भरी। इसके साथ ही वहां के हालातों का जायजा भी लिया। हांलाकि पाक वायुसेना और मीडिया ने इस खबर को आज बड़े तौर पर कल भारत की ओर से जारी हुए पाक पोस्टों की तबाही के वीडियो के एवज में प्रदर्शित करने की कोशिश की है।

Related posts

सियाचिन से सैनिकों को हटाना बड़ा मुद्दा: पर्रिकर

bharatkhabar

UP Flood: अखिलेश यादव बोले- मुख्‍यमंत्री सिर्फ हवाई सर्वेक्षण कर रहे, जमीन पर तो…   

Shailendra Singh

ईरान ने अमेरिकी हमले के लिए ‘क्रशिंग’ प्रतिक्रिया दी

Samar Khan