बिज़नेस

खुशखबरी: आईफोन 6एस, 6एस प्लस की कीमतें 22,000 रुपये घटीं

iphone खुशखबरी: आईफोन 6एस, 6एस प्लस की कीमतें 22,000 रुपये घटीं

नई दिल्ली। अमेरिका की प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल ने आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस कीमतें 22,000 रुपये घटाई हैं। बाजार सूत्रों के मुताबिक, एप्पल आईफोन 6एस (128जीबी वेरिएंट) की कीमत पहले 82,000 रुपये थे जो अब घटकर 60,000 रुपये हो गई है।

iphone

एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि आईएफोन 6एस प्लस (128जीबी वेरिएंट) की कीमत भी 22,000 रुपये घटकर 70,000 रुपये हो गई है। हालांकि, एप्पल की ओर से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

एप्पल के 4 इंच के स्मार्टफोन आईएफोन एसई की कीमत में भी कटौती की गई है। स्मार्टफोन के 64जीबी वर्जन की कीमत 49,000 से घटकर 44,000 हो गई है। हाल ही में एप्पल के आईफोन 6एस को 2016 की दूसरी तिमाही में विश्व का सर्वाधिक बेचे जाने वाला स्मार्टफोन बताया गया।

Related posts

‘ फ्री राशन’ के नियमों में बड़ा बदलाव, अब गेहूं की जगह भी दिया जाएगा चावल,अगले महीने से लागू होगा नया नियम

Rahul

भारत के खेतों में होगा जापानी धान, कैथल में हुआ जापानी राइस मिल का उद्घाटन

Rani Naqvi

नकारात्मक वैश्विक संकेतों से गिरा बाजार

shipra saxena