featured देश मध्यप्रदेश यूपी राज्य

चित्रकूट आकर मैं धन्य हो गया: योगी आदित्यनाथ

Yogi Adityanathb

चित्रकूट। बीते रविवार शाम को अपने दो दिवसीय प्रवास पर मध्यप्रदेश के सतना जिले में स्थित भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट के रामघाट पहुँचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले मत्यगेंद्रनाथ जाकर शंकर की पूजा-अर्चना की और इसके बाद रामघाट में मंदाकिनी नदी की किनारे भव्य गंगा आरती में शामिल होकर गंगा आरती की, जहाँ पुरोहितों द्वारा विधि-विधान से योगी को मंदाकिनी पूजन और गंगा आरती कराई। आरती के बाद मुख्यमंत्री योगी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया, साथ ही उन्होंने रामघाट में लोगों को संबोधित भी किया। संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि चित्रकूट भगवान राम की कर्मभूमि और तपोस्थली है। यहाँ आकर मैं भी धन्य हो गया।

Yogi Adityanathb
Yogi Adityanath

बता दें योगी का कहना है कि चित्रकूट के लिए हम पूरे विकास कार्यों के साथ आये हैं। उन्होंने कहा कि यूपी और एमपी की सरकारों की आत्मा एक है, केवल सीमा अलग है। उन्होंने चित्रकूट को फ्री जोन घोषित कर 24 घंटे बिजली की घोषणा की है। साथ योगी जी ने कहा कि हम चित्रकूट के विकास के लिए संकल्पित है। हम यहाँ के विकास के लिए बहुत कुछ तैयारी करके आये है और कल चित्रकूट को विकास का तोहफा देकर जाएंगे। योगी ने मंदाकिनी की सफाई के साथ जल बचाने के लिए लोगों से अनुरोध किया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रात्रि विश्राम चित्रकूट में ही किया। सोमवार का दिन वे चित्रकूट में बिताएंगे और दोपहर बाद यूपी लौटेंगे।

Related posts

मोबाइल के लिए हुए विवाद में छोटे भाई ने फावड़े से की बड़े भाई की हत्या, शव को काटकर कमरे में दफनाया

Shailendra Singh

पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा का देर रात दिल्ली में हुआ निधन, पुत्र ने की पुष्टि

Nitin Gupta

दिल्ली में ठंडी हवाएं तो राजस्थान में हुई बारिश से बदला मौसम का मिजाज, जानें अपने राज्य का हाल

Saurabh