बिज़नेस

Huawei Y7 स्मार्टफोन स्पेशल फीचर्स के साथ हुआ लॅान्च…

Untitled 22 Huawei Y7 स्मार्टफोन स्पेशल फीचर्स के साथ हुआ लॅान्च...

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे ने वाई सीरीज नया हैंडसेट Y7 लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इस फोन को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।

Untitled 22 Huawei Y7 स्मार्टफोन स्पेशल फीचर्स के साथ हुआ लॅान्च...

Huawei Y7 स्पेशल फीचर्स

  • इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280 x 720 है।
  • यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है।
  • इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • यह फोन 4जी सपोर्ट करता है।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें 1.25 माइक्रोन पिक्सल सेंसर, पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश से लैस 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
  • वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
  • यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है जिसपर ईएमयूआई 5.1 स्किन दी गई है।
  • फोन को पावर देने के लिए इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 एलई, जीपीएस/ग्लोनास, ए-जीपीएसऔर यूएसबी 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • इसमें 1 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

Related posts

डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 4,558 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी: प्रकाश जावड़ेकर

Rani Naqvi

पेट्रोल-डीजल के दामों में दिवाली तक जनता को मिल सकता है बड़ा तोफा

Breaking News

Share Market Today: सेंसेक्स में 200 अंकों की बढ़त, निफ्टी 17800 के ऊपर

Rahul