यूपी

दहेज के लिए पत्नी की गोली मारकर निर्मम हत्या

sultanpur दहेज के लिए पत्नी की गोली मारकर निर्मम हत्या

सुलतानपुर। जहां हमारें देश में दहेज को लेकर कई कानून बनाए गये हैं पर कारगार एक भी साबित नही होता हर रोज कोई न कोइ दहेज उत्पीड़न का मामला सामनें आता रहता हैं। किसी की हत्या कर दी जाती हैं तो किसी को उसके मायके लाकर छोड़ दिया जाता हैं।

sultanpur दहेज के लिए पत्नी की गोली मारकर निर्मम हत्या

घटना हैं सुलतानपुर के घंटाघर की जहां पर दहेज के लिए एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई, पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज फिलहाल आरोपी पुलिस के गिरफ्त में हैं।

 
सुलतानपुर में ससुराल वालों ने दहेज के लिए नवविवाहित महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। इतना ही नही हत्या के बाद पति दिन भर ड्रामा करता रहा हैं सोमवार की सुबह घण्टाघर निवासी प्रशांत कुमार(मृतका का पति) नगर के कोतवाली पहुंचा और वहा पर कोतवाल प्रभारी केबी सिंह को बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे में वो मार्निंग वॅाक पर अपनी पत्नी जया गुप्ता(मृतका) के साथ निकला था रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने चेन छीनकर उसकी पत्नी को गोली मार दी।

 

वह जान बचाने के लिए अपने चाचा समीर गुप्ता और प्रदीप गुप्ता के साथ गोलाघाट स्थित डॅा. एकेसिंह के हॅास्पीटल गया इसी दौरान जया की मृत्यु हो गई। घटना घटित होने के चार घंटे बाद बिना पुलिस को सुचित किए आरोपी एफ आई आर दर्ज कराने पहुंचे, पुलिस को बिना सूचित से पुलिस को शक हुआ पुलिस ने जब पूरे मामले की छानबीन की तो आरोपी और आरोपी के पिता पुलिस को मनगढ़त कहानी बता कर पुलिस को बहकाते रहे पर पुलिस के थोड़े से कड़ाई पर महज चंद घण्टें में उन्होनें सच उगल दिया। फिलहाल पुलिस पति और परिवारजनों से पूछताछ कर रही हैं।

 
इतना ही नहीं मृतका जया ने कुछ दिनों पहले अपनी मां को एक फोन कॅाल किया था जिसमें मृतका अपनी मां से कह रही थी कि यहं कभी मत आना चाहे कितना भी बुलाया जाए यहां से कितनी भी फोन कॅाल की जाए पर आप और पापा यहां कभी मत आना। मृतका की इस फोन कॅाल से साफतौर पर जाहिर होता हैं कि मृतका कितनी परेशान थी उसके घरवाले और उसका पति उसकों कितना प्रताड़ित करता था।

Related posts

सीडीओ ने दिये 13 मतगणना कार्मिकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश

bharatkhabar

ONGC ने IIT कानपुर को दिया बड़ा ऑर्डर, यहां के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर भरोसा

Aditya Mishra

सदियों से नहीं हुआ गांव का विकास, वोट का किया बहिष्कार

Rahul srivastava