featured देश राजस्थान

हलाला के नाम पर दोस्त को सौंपी पत्नी, पीड़िता ने लगाई PM मोदी से गुहार

3 talak 1 हलाला के नाम पर दोस्त को सौंपी पत्नी, पीड़िता ने लगाई PM मोदी से गुहार

जयपुर। शरीयत में हलाला जरूरी होता है, ये बात कह एक पति ने अपनी पत्नी की अस्मत अपने दोस्त से लूटवा दी। मामला राजस्थान के जयपुर का है। पहले पत्नी को तीन तलाक दिया फिर हलाला के नाम पर अपने दोस्त के साथ रात बिताने का दबाव बनाया और फिर दुष्कर्म की पूरी विडियो तक बना डाली। अपने साथ हुई इस वारदात को लेकर पत्नी ने अब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अर्जी लगाकर इंसाफ दिलाने की मांग की है।

3 talak 1 हलाला के नाम पर दोस्त को सौंपी पत्नी, पीड़िता ने लगाई PM मोदी से गुहार

जयपुर स्थित आमेर रोड़ निवासी चालीस वर्षीय एक ठेकेदार और प्रापर्टी डीलर ने पहले अपने दो बच्चों और परिजनों के सामने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। बताया जा रहा है कि पति को जूए और शराब की लत थी इसी को लेकर पति-पत्नी में रोज विवाद होता था। जिसके बढ़ जाने के चलते पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इससे 2 दिन पहले उसने परिजनों के सामने ही कुछ कागजात पर पत्नी के अंगूठे के निशान ले लिए थे। हांलाकि इन सब के बावजूद पत्नी घर पर रह रही थी।

इसी बीच पति जूए में अपने दोस्त से शर्त लगा बैठा कि अगर वो जूआ हार गया तो एक रात के लिए अपनी पत्नी उसे सौंप देगा। पति जूआ हार गया और फिर शर्त के मुताबिक उसने दोस्त के साथ हमबिस्तर कराने के लिए अपनी पत्नी को लेकर घूमाने और फिर से निकाह करने की बात करने के बहाने दोस्त के फार्म हाउस पर लेकर गया जहां दोनों ने जमकर शराब पी फिर पत्नी के जूस में नींद की गोलियां डालकर उसे दे दिया। पत्नी के बेहाश होते ही दोस्त को सौपकर पत्नी के साथ हो रहे दुष्कर्म की वीडियो बना ली। जब पत्नी को होश आया तो दोनों ने धमकी देकर चुप करा दिया।

दूसरे दिन वह अपनी पत्नी को लेकर वापस आ गया और पत्नी को समझाते हुए कहा कि अब तुम दूसरे के साथ हमबिस्तर हो गई हो शरीयत के मुताबित हलाला होना जरूरी था। जिससे हम फिर से निकाह कर सकते है। फिर उसने अपनी पत्नी से सम्बन्ध बनाए। अपनी इस नरकीय हालत को देख पत्नी से ना रहा गया तो वो पुलिस चौकी पहुंच गई।

लेकिन मामला धर्म से जुड़ा होने के चलते पुलिस ने उच्चाधिकारियों के पास भेज दिया। जहां पर अधिकारियों ने मिल बैठकर मामले को हल करने का सुझाव दे डाला। उधर पति के परिजन और मुस्लिम समाज के लोग लगातार पत्नी के ऊपर पैसे लेकर वापस पति के पास रहने का दबाब बना रहे है। इधर महिला अपने साथ हुए इस नरकीय वारदात का इंसाफ मांग रही है। इसलिए उसने प्रार्थना पत्र की दिया है। इसके साथ हम पीएम मोदी से भी गुहार लगाई है।

Related posts

पुतिन की भारी जीत, 2024 तक रहेंगे रूस के राष्ट्रपति

rituraj

विपक्षी दलों की बैठक आज, द्रमुक अध्यक्ष स्टालिन ने की सोनिया-राहुल से मुलाकात

Ankit Tripathi

आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125 जयंती, PM मोदी और राष्ट्रपति ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

Rahul