देश

पहली बार कश्मीर में हुर्रियत नेताओं को मिली आतंकियों से धमकी

fbgfbngfn पहली बार कश्मीर में हुर्रियत नेताओं को मिली आतंकियों से धमकी

जम्मू कश्मीर। कश्मीर में पहली बार आतंकियों ने हुर्रियत नेताओं को धमकी दी है। कश्मीर के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब आतंकियों ने हुर्रियत नेताओं के खिलाफ आवाज उठाई है। हिज्बुल की ओर से एक ऑडियो क्लिप भेजा गया है जिसमें कहा गया है कि कश्मीर में चल रहा ‘आंदोलन’ इस्लामिक है न कि राजनीतिक।

fbgfbngfn पहली बार कश्मीर में हुर्रियत नेताओं को मिली आतंकियों से धमकी
बता दें कि इस ऑडियो क्लिप से सवाल उठने लगे हैं कि क्या हुर्रियत कश्मीर में अब अपनी प्रासंगिकता खो चुका है क्योंकि आतंकियों ने उनकी राजनीति को नकार दिया है। बुरहान बानी की जगह हिज्बुल के कमांडर बने जाकिर मूसा ने हुर्रियत नेताओं से साफ-साफ कहा है कि वो उनकी कुर्बानी पर राजनीति न करें।

वहीं मुसा का कहना है कि कश्मीर आंदोलन इस्लाम के लिए है, कोई राजनीति के लिए नहीं है। हम राजनीति के लिए नहीं बल्कि इस्लाम के लिए लड़ रहे हैं। मूसा के मुताबिक अलगाववादी नेता अपनी मौत से डरे हुए हैं और आतंकियों के खून पर राजनीति कर रहे हैं।

Related posts

पर्यटकों से छेड़छाड़ मामला: अखिलेश ने पूछा, कहा हैं एंटी रोमिया दल?

Pradeep sharma

ट्रूडो की अनदेखी से नाराज कनाडा के लोग, खालिस्तान के समर्थन को बताया वजह

Vijay Shrer

दिल्ली में ‘भूख’ से तीन बहनों की मौत पर सियासत गरमाई,बीजेपी ने “आप “पर साधा निशाना

rituraj