featured पंजाब

पंजाब विस में हंगामा, मार्शलों से झड़प में AAP के 4 MLA बेहोश

pu पंजाब विस में हंगामा, मार्शलों से झड़प में AAP के 4 MLA बेहोश

गुरुवार को पंजाब विधानसभा में हमकर हंगामा हुआ है। पंजाब विधानसभा में हंगामे कि वजह विपक्षी पार्टियों के जरिए अपने निलंबित किए गए साथियों की विधानसभा में एंट्री की मांग थी। इस मांग को लेकर विधानसभा का माहौल काफी ज्यादा बिगड़ गया जिसके बाद विधानसभा में स्पीकर ने विपक्षी दल आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों को विधानसभा से बाहर जाने का आदेश दे डाला। स्पीकर द्वारा आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों को विधानसभा से बाहर जाने के आदेश के बाद जब सुरक्षाकर्मी ऐसा करने लगे तो आम आदमी पार्टी और सुरक्षा कर्मियों के बीच जमकर झड़प हुई।

pu पंजाब विस में हंगामा, मार्शलों से झड़प में AAP के 4 MLA बेहोश

2 दिन पहले आम आदमी पार्टी के दो विधायक सुखबीर खेरा और सिमरनजीत सिंह बैंस को निलंबित कर दिया था। स्पीकर के द्वारा यह निलंबन कि प्रक्रिया विधानसभा में हो रहे हंगामे को लाइव फेसबुक पर दिखाने के आरोप में किया गया था। जिसके बाद स्पीकर को गुस्सा आ गया और उन्होंने इस विधानसभा के कानून का उल्लंघन माना ऐसे में स्पीकर ने उन्हें निलंबित कर दिया था। वही बैंस पर आरोप था कि उन्होंने स्पीकर पर कागज फेंके हैं। ऐसे में बैंस पर कार्यवाही करते हुए स्पीकर ने उन्हें भी निलंबित कर दिया था। लेकिन गुरुवार को आम आदमी पार्टी के विधायक निलंबित किए गए दोनों विधायकों की विधानसभा में फिर से एंट्री की मांग कर रहे थे।

विधानसभा में स्पीकर के आदेश देने के बाद मार्शलों ने आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों को झड़प के दौरान बाहर का रास्ता दिखा दिया। आपको बता दें कि 2 दिन पहले विधानसभा में स्पीकर ने आम आदमी पार्टी के दो विधायक सुखबीर खेरा और सिमरनजीत सिंह बैंस को निलंबित कर दिया था। मार्शल और आम आदमी पार्टी के विधायकों की झड़प के दौरान आम आदमी पार्टी के 4 विधायक बेहोश हो गए लेकिन फिर भी स्पीकर के आदेश के बाद मार्शलों ने एक भी ना सुनी और आम आदमी पार्टी के सबी विधायकों को सदन के बाहर भगा दिया।

गुरुवार को निलंबित किए गए दोनों विधायक विधानसभा में जबरदस्ती घुसने की कोशिश कर रहे थे इस बीच यहां जमकर हंगामा हुआ। आम आदमी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा में दोनों विधायकों के विधानसभा में फिर से एंट्री को लेकर जमकर बवाल काटा ऐसे में हंगामें को बढ़ता देख स्पीकर को मजबूर सभी विधायकों को बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा।

Related posts

शरद यादव करेंगे ऑटो रिक्शा की सवारी, गुजरात चुनाव में अजमाएंगे किस्मत

Breaking News

भक्तो को अब गाइड की तरह केदारनाथ की महिमा सुनाएंगे धर्माचार्य

mahesh yadav

गोलीकांड के सबूतों से जांच-कर्ताओं ने किया खिलवाड़, कई और भी छेड़छाड़ संभव

bharatkhabar