खेल

100 रुपये से कम में देखें फीफा अंडर 17 विश्व कप!

Praful Patel

नई दिल्ली। फीफा अंडर 17 पहली बार भारत में होने जा रहा है। यह पहली बार है जब फीफा भारत में आयोजित हो रहा है। क्योंकि यह पहली बार भारत मे आयोजित हो रहा है इसलिए दर्शको को फीफा के प्रति आकर्षित करने के लिए इसकी टिकट वैल्यु 100 रुपए बताई गई है।

india fifa 100 रुपये से कम में देखें फीफा अंडर 17 विश्व कप!

फीफा टूर्नामेंट के निदेशक जेवियर सेप्पी ने यह जानकारी देते हुए बताया है की इस बार फीफा की टिकट वैल्यु इतनी कम रखी गई है की यह मैच फिल्म देखने से भी ज्यादा सस्ता होगा। दर्शक 100 रुपए से कम में इस वर्ल्ड कप का मजा ले सकेंगे। हालांकि अभी सेप्पी ने टिकटों की वास्तविक कीमत नहीं बताई है।

हालांकि वास्तविक कीमत का खुलासा मई में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम पहली बार भारत में विश्व कप का आयोजन कर रहे हैं और यहां पर हम पिछले टूर्नामेंटों के बारे में नहीं सोच रहे हैं। प्रत्येक देश के अपने अलग-अलग हालात होते हैं और भारत को फुटबॉल के बड़े टूर्नामेंट का कई सालों से इंतजार था और मुझे यकीन है कि भारत में होने वाला यह टूर्नामेंट काफी सफल होगा।

Related posts

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के टेस्ट मैच डेब्यू पर PM मोदी ने दी शुभकामनाएं

mahesh yadav

INDvsSL: क्रुणाल पंड्या मिले कोरोना पॉजिटिव, भारत-श्रीलंका T20 मैच को किया गया सस्पेंड

pratiyush chaubey

कविता देवी डब्ल्यूडब्ल्यूई में खेलने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बनी

Breaking News