यूपी

कैसी रही रथयात्रा की शुरूआत?

akhaesh bas कैसी रही रथयात्रा की शुरूआत?

लखनऊ। समाजवादी परिवार में सियासी संग्राम के बाद आज आखिरकार समाजवादी पार्टी के चुनावी अभियान और अखिलेश के बहुत प्रतीक्षित रथयात्रा का आगाज हो गया। रथयात्रा को लेकर लगातार परिवार के संग्राम के बीच मनमुटाव के साथ अलग-थलग आयोजन को लेकर देखा जा रहा था।

akhaesh_bas

लेकिन रथयात्रा के शुभारम्भ कार्यक्रम में सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह के साथ प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल ने शिरकत किया तो समाजवादी परिवार में उठा संग्राम शांति की ओर बढ़ चला ये बात साबित हो गई। कार्यक्रम के मंच पर अखिलेश सरकार का पूरा मंत्रिमंडल और सपा से बाहर किए गये नेताओं का जमावड़ा लगा रहा।

रथयात्रा के आगाज में तकरीबन 5 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में पहुंच कर अखिलेश की ताकत का एहसास सपा के दिग्गजों को भी करा दिया। समाजवादी विकास रथयात्रा का आगाज कर अखिलेश ने प्रदेश में आने वाले विभान सभा चुनाव में सपा के चुनावी समर का आगाज कर दिया है।

जानते हैं क्या कार्यक्रम है रथयात्रा का

  • सुबह 9 बजे ला-मार्ट मैदान जनपद लखनऊ से कार द्वारा प्रस्थान,
  • 1090 चौराहे पर स्वागत,
  • 09:15 आगमन सीएमएस चौराहा गोमती नगर में स्वागत,
  • 09:30 पर पत्रकार पुरम चौराहे पर सम्बोधन
  • 10:00 हुसड़िया चौराहे से शहीद पथ होकर अहिमामऊ चौराहे पर सम्बोधन,
  • 10:15 तेलीबाग, रायबरेली चौराहे पर सम्बोधन,
  • 10:30 पर अमौसी चिल्लवा में सम्बोधन,
  • 11:00 सरोजनी नगर में सम्बोधन,
  • 11:30 बजे दारोगाखेड़ा चौराहे पर
  • 11: 45 बजे बंथरा
  • 12 बजे जुनाबगंज चौराहे पर स्वागत,
  • 12:30 बजे सोहरामऊ उन्नाव में सम्बोधन,
  • 12:45 आशा खेड़ा में स्वागत,
  • 01:00 बजे नवाबगंज में सम्बोधन,
  • 01:30 अजगैन चौराहे पर स्वागत,
  • 01:45 चमरौली में स्वागत,
  • 02:00 बसिरतगंज में सम्बोधन,
  • 02:30 दही चौकी में सम्बोधन,
  • 02:45 ओवर ब्रिज बाईपास पर स्वागत,
  • 03:15 आज़ाद मार्ग चौराहा पर,
  • 03:45 स्टेडियम शुक्लागंज,
  • 04:45 प्रस्थान स्टेडियम,
  • 05:00 सहजनी मोड़ पर स्वागत,
  • 05:15 मगरवारा चौराहा स्वागत,
  • 05:30 करोवन मोड़ पर स्वागत,
  • 05:40 आदर्श नगर पुलिया पर स्वागत,
  • 05:45 गांधी नगर तिराहा पर स्वागत,
  • 06:00 छोटा चौराहा पर सम्बोधन,
  • 06:15 बड़ा चौराहे पर सम्बोधन,
  • 06:20 आईबीपी चौराहे पर स्वागत,
  • 06:25 आवास विकास स्वागत।

Related posts

कंटेनर और बैन की भीषण टक्कर, एक की मौत, चार घायल

Rahul srivastava

राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंची हंडिया, चुनाव को लेकर कही बड़ी बात, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

चुनाव आयोग के आदेशों का किसे परवाह, आचार सहिंता की उड़ रही धज्जियां

Rahul srivastava