देश मध्यप्रदेश

बसपा विधायकों के हंगामे के साथ शुरू हुई सदन की कार्यवाही

House proceeding, disruption, BSP, legislator, Madhya Pradesh

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन की कार्यवाही बसपा विधायकों के हंगामे के साथ शुरू हुई। सत्र शुरू होने से पहले ही बसपा विधायक सदन के बाहर विधानसभा हॉल में एकत्रित हुए और जोरदार नारेबाजी के साथ हंगामा करने लगे। इस दौरान उन्होंने मंदसौर में किसानों की मौत के मामला उठाते हुए किसानों को न्याय दिलाने की मांग की। इस दौरान बसपा विधायकों ने एप्रेन पहन रखे थे, जिस पर किसानों से संबंधित विभिन्न मागों को लेकर सवाल लिखे हुए थे।

House proceeding, disruption, BSP, legislator, Madhya Pradesh
Madhya Pradesh Assembly

बता दें कि मंगलवार को विधानसभा का सत्र बसपा विधायकों के हंगामे के बीच शुरू हुआ और एक तरफ सदन की कार्यवाही जारी रही। तो वहीं दूसरी तरफ सदन के बाहर बसपा विधायक हंगामा करते रहे। किसानों के हित मेंन मुद्दों के सवाल लिखे एप्रेन पहनकर बसपा विधायकों ने विधानसभा के हॉल में जोरदार नारेबाजी की। दरअसल, बसपा विधायक एप्रेन पहनकर हंगामा करते हुए सदन में घुसने लगे लेकिन सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें बाहर ही रोक दिया। इससे हंगामा और बढ़ गया, लेकिन सदन की कार्यवाही को चलते हुए देख बसपा विधायक शांत हुए और एप्रेन उतारकर सदन में जाकर बैठ गए।

Related posts

दुर्मी घाटी पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, बदरीनाथ विधानसभा के लिए की दर्जनों घोषणाएं

Aman Sharma

Bharat Jodo Yatra 2nd Day: कन्याकुमारी से चले राहुल, कांग्रेस को संजीवनी मिलने की उम्मीद

Rahul

पुंछ जिले में पाक सैनिकों ने की गोलीबारी, एक जवान शहीद

bharatkhabar