Breaking News featured देश

हनीप्रीत की हवालात में बिगड़ी हालत, पुलिस आज पेश करेगी कोर्ट में

honeypreet 1 हनीप्रीत की हवालात में बिगड़ी हालत, पुलिस आज पेश करेगी कोर्ट में

नई दिल्ली। 38 दिनों बाद पुलिस के हथ्थे चढ़ी गुरूमीत राम रहीम की राजदार और मुहंबोली बेटी हनीप्रीत को पुलिस का लॉकअप रास नहीं आया। पुलिस के शिकंजे में पहुंची हनीप्रीत की रात हालात बिगड़ गई। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उसे पंचकूला के अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों की माने तो हनीप्रीत हवालात में रातभर बैचेन दिख रही थी। लेकिन आधी रात को उसकी हालत बिगड़ने के बाद उसे पंचकूला के सिलिव अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हनीप्रीत का मेडिकल टेस्ट भी हुआ है।

honeypreet 1 हनीप्रीत की हवालात में बिगड़ी हालत, पुलिस आज पेश करेगी कोर्ट में
honeypreet

38 दिनों तक पुलिस के साथ लुका छिपी का खेल करने के बाद आखिरकार पुलिस और सुरक्षा एजेन्सियों के हाथ आई हनीप्रीत जो कभी ऐश आराम की जिन्दगी गुजारती थी। जो कैमरों के आगे थिरकती नजर आती थी। वो जब मीडिया के कैमरे सामने आये तो मुहं छिपाकर भागती नजर आई। लगातार कई सवालों के तीर के जवाब में हनीप्रीत सिर्फ एक बात कह रही थी कि वो बेकसूर है। सूत्रों की माने तो हनीप्रीत जो कभी आरामदायक बिस्तरों पर अपनी रातें गुजारती थी। उसे हवालात की फर्श पर अपनी रात बैठकर गुजारनी पड़ी।

बीते मंगलवार को हनीप्रीत को एक महिला के साथ पंजाब की पुलिस ने पकड़ा इसके बाद उसे हरियाणा पुलिस को रिमांड पर दे दिया। इसके बाद पुलिस उसे पंचकूला के सेक्टर 23 में बने चड़ी मंदिर के थाने पर लेकर आई कागजी कार्यवाही के बाद हनीप्रीत से पूछताछ शुरू हुई तो पहले राउंड की पूछताछ के बाद उसे हवलात में डाल दिया गया। पुलिस आज हनीप्रीत को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में पेश करेगी। 25 अगस्त से हनीप्रीत लगातार गायब थी। गुरूमीत राम-रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद हुई हिंसा को प्लान करने और कराने के साथ कई आरोप उस पर लगे हैं।

Related posts

कोरोना से आयकर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर का निधन

sushil kumar

J&K: त्राल में सेना के काफिले पर हमला, पूरे इलाके में की घेराबंदी

kumari ashu

WTC फाइनल को लेकर कप्तान कोहली का बयान, मेरे ऊपर कोई प्रेशर नहीं

pratiyush chaubey