featured देश राज्य

पंचकुला कोर्ट में पेश हुई हनीप्रीत, 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

honeypreet police remand

नई दिल्ली। हरियाण पुलिस की पकड़ से 38 दिनों से फरार गुरमीत राम रहीम की करीबी और मुंह बोली बेटी हनीप्रीत आखिर गिरफ्तार कर ली गई है। गिरफ्तारी के बाद हनीप्रीत को बुधवार में कोर्ट में पेश किया गया। जहां उस पर लगे आरोपों का खुलासा किया जाएगा और उससे सवाल किए जाएंगे। पुलिस हनीप्रीत को 14 दिन के लिए रिमांड पर लेने की मांग कर रही है। पुलिस का कहना है कि हनीप्रीत को पुलिस रिमांड पर भेजा जाए। हनीप्रीत को पंचकुला कोर्ट में पेश किया गया है। जहां उसे 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजी गया है।

honeypreet police remand
honeypreet police remand

बता दें कि हनीप्रीत 38 दिनों से पुलिस के साथ लुका छिपी खेल रही थी। इतनी लुका छूपी खेलने के बाद भी हनीप्रीत पुलिस के हत्थों चढ़ ही गई। हनीप्रीत जो कभी ऐश आराम की जिन्दगी गुजारती थी। जो कैमरों के आगे थिरकती नजर आती थी। वो जब मीडिया के कैमरे सामने आये तो मुहं छिपाकर भागती नजर आई। लगातार कई सवालों के तीर के जवाब में हनीप्रीत सिर्फ एक बात कह रही थी कि वो बेकसूर है। सूत्रों की माने तो हनीप्रीत जो कभी आरामदायक बिस्तरों पर अपनी रातें गुजारती थी। उसे हवालात की फर्श पर अपनी रात बैठकर गुजारनी पड़ी।

वहीं बीते मंगलवार को हनीप्रीत को एक महिला के साथ पंजाब की पुलिस ने पकड़ा इसके बाद उसे हरियाणा पुलिस को रिमांड पर दे दिया। इसके बाद पुलिस उसे पंचकूला के सेक्टर 23 में बने चड़ी मंदिर के थाने पर लेकर आई कागजी कार्यवाही के बाद हनीप्रीत से पूछताछ शुरू हुई तो पहले राउंड की पूछताछ के बाद उसे हवलात में डाल दिया गया। पुलिस आज हनीप्रीत को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में पेश करेगी। 25 अगस्त से हनीप्रीत लगातार गायब थी। गुरूमीत राम-रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद हुई हिंसा को प्लान करने और कराने के साथ कई आरोप उस पर लगे हैं।

Related posts

गायकवाड़ के बाद इस सांसद ने की एयर इंडिया के कर्मचारी से बदलसूकी!

kumari ashu

सीएम रावत ने सुद्धोवाला में उत्तराखण्ड वित्तीय प्रशासन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के नवनिर्मित भवन का उदघाटन किया

Rani Naqvi

भारतीय सेना को मिली छूट, अब नहीं बचेगा धोखेबाज चीन..

Mamta Gautam